यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बदल गया है कई ट्रेनों का समय

रेलवे ने देहरादून से चलने और दून आने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। नया समय बुधवार यानी कल से लागू हो जाएगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 02:10 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 08:59 AM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बदल गया है कई ट्रेनों का समय
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बदल गया है कई ट्रेनों का समय

देहरादून, [जेएनएन]: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... अगर आप बुधवार के बाद ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो एक बार टाइम टेबल देख लें। रेलवे ने दून से चलने और दून आने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। नया समय बुधवार यानी कल से लागू हो जाएगा।

नए शेड्यूल के अनुसार, मसूरी एक्सप्रेस 25 मिनट देरी से यानी सुबह 8:25 बजे और लाहौरी एक्सप्रेस (अमृतसर-देहरादून) 20 मिनट देरी यानि सुबह 10.35 बजे दून पहुंचेंगी। इसके अलावा कुछ और ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है।

ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने की कोशिश

दरअसल, पिछले कई महीने से ट्रेनें तय शेड्यूल से पांच से सात घंटे तक देरी से दून पहुंच रही थीं। इससे रेल यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी। साथ ही रेलवे का सिस्टम भी गड़बड़ा रहा था। अब रेलवे में टाइम टेबल में संशोधन कर ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म करने की कोशिश की है। 

आने वाली ट्रेनों का समय

सेवा----------------------------पहले--------------नया समय 

मसूरी एक्सप्रेस-------------सुबह 8:00--------8:25 मिनट

उपासना एक्स.--------------शाम 6:10--------6.05 

लिंक एक्सप्रेस--------------दोपहर 1:10------1:15

राप्ती गंगा------------------दोपहर 1.55-------2:00

गोरखपुर-देहरादून सेवा----दोपहर 1:55-------2:00

उत्तरांचल एक्सप्रेस-------शाम 7:35----------7:40

मधुरई-देहरादून एक्स.-----सुबह 4:45-------4:55

काठगोदाम-देहरादून-------सुबह 4:20-------4:30

शताब्दी एक्स.-------------दोपहर 12:40-----12:50

लौहारी एक्स.--------------सुबह 10:15-------10:35

जाने वाली रेल सेवाओं का समय:

रेल सेवा---------------------------पहले--------------नया समय 

शताब्दी एक्स.---------------------शाम 5:00-------4:55

नंदा देवी एक्स.---------------------रात 11:35----11:30

देहरादून-काठगोदाम सेवा----------रात 10:55-----10:35

दून-हावड़ा एक्स.--------------------रात 8:30-------8:00

देहरादून-मधुरई चेन्नई एक्स.---सुबह 6:45-------6:50

मसूरी-दिल्ली एक्सप्रेस-------------रात 9:20-------9:25

इलाहाबाद लिंक एक्स.-------------दोपहर 1:20----1:25

अमृतसर एक्स.---------------------शाम 7:00-------7:05

यह भी पढ़ें: तेजी से सुधरे टॉप-10 रेलवे स्टेशनों में देहरादून भी

यह भी पढ़ें: पहाड़ी शैली के पत्थर केदारनाथ धाम की सुंदरता पर लगाएंगे चार चांद

यह भी पढ़ें: यहां 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगा कांच का पुल, हवा में तैरेंगे आप

chat bot
आपका साथी