शिक्षक के साथ कार में था एक और शख्स

देवप्रयाग के शिक्षक किशोर सिंह चौहान की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने उस शख्स की पहचान कर ली है, जो उनके मरने से चंद घंटे पहले तक उनकी कार में सवार था।

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 05:17 PM (IST)
शिक्षक के साथ कार में था एक और शख्स
शिक्षक के साथ कार में था एक और शख्स
जागरण संवाददाता, देहरादून: देवप्रयाग के शिक्षक किशोर सिंह चौहान की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने उस शख्स की पहचान कर ली है, जो उनके मरने से चंद घंटे पहले तक उनकी कार में सवार था। हालांकि पुलिस ने अभी यह साफ नहीं किया है कि इस व्यक्ति की हत्या में संलिप्तता है या नहीं। बता दें कि देवप्रयाग के एक इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक किशोर सिंह चौहान (42) पुत्र स्व. गब्बर सिंह निवासी गहड़ वाया हिंडोलाखाल जनपद टिहरी गढ़वाल का शव 16 जून की सुबह ¨रग रोड पर खड़ी उनकी कार में मिला था। वह 15 जून की रात पत्नी के साथ घूमने के लिए निकले थे, लेकिन आराघर चौक पर पत्नी को कोल्ड ड्रिंक लाने के बहाने उतार दिया और खुद गाड़ी लेकर चले गए थे। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि आराघर चौक के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कार में अगली सीट पर पर एक और व्यक्ति बैठा दिख रहा है। फुटेज में उसका चेहरा धुंधला है, जिसे टेक्निकल एक्सपर्ट से साफ कराने की कोशिश की जा रही है। वहीं किशोर के मोबाइल की सीडीआर में आखिरी कुछ घंटों में जिन लोगों की कॉल आई थी, उनसे भी पूछताछ की गई। इसमें उस शख्स की पहचान कर ली गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। ------------ पीएम रिपोर्ट में हुई थी हत्या की पुष्टि किशोर के शव पर ऊपरी चोट के निशान न होने के कारण पुलिस पहले मान रही थी कि उनकी अत्यधिक शराब पीने की वजह से मौत हुई है। मगर पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस हैरान रह गई। तब पुलिस गाड़ी में शराब की बोतल न मिलने और मोबाइल गायब होने को गंभीरता से लिया और जांच में जुट गई।
chat bot
आपका साथी