पुरकल सोसायटी के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने मचाई धूम Dehradun News

पुरकल यूथ डेवलपमेंट सोसायटी का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सोसायटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 02:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 02:54 PM (IST)
पुरकल सोसायटी के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने मचाई धूम Dehradun News
पुरकल सोसायटी के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने मचाई धूम Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। पुरकल यूथ डेवलपमेंट सोसायटी का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सोसायटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिका और स्टाफ को सम्मानित किया गया। 

शनिवार को पुरकल गांव स्थित सोसायटी के स्कूल में आयोजित समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी सी रविशंकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने 550 से अधिक छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क आवासीय शिक्षा, चिकित्सा, पोशाक उपलब्ध कराने पर सोसायटी की सराहना की।

उन्होंने कहा कि शिक्षा से युवाओं को सही दिशा मिलती है, इससे समाज की दशा सुधारने में मदद मिलती है। सोसायटी संस्थापक जीके स्वामी ने बताया कि संस्था पिछले नौ सालों से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को निश्शुल्क आवासीय शिक्षा मुहैया करा रही है। उन्हें सिर्फ 12वीं तक की शिक्षा ही नहीं बल्कि बाद में रोजगारपरक और उच्च शिक्षा के लिए भी मदद की जाती है। 

इसके बाद डीएम ने प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के विज्ञान, गणित, स्मार्ट सिटी, कूड़ा प्रबंधन, सोलर ऊर्जा प्रबंधन के मॉडल का निरीक्षण किया। फिर छात्र-छात्राओं ने भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य और गायन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सोसायटी सचिव अनूप सेठ और वीरा खोसला ने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। वहीं प्रधानाचार्य संजला वजीर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक और शिक्षिक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री देंगे गांधी पार्क में बनाए गए ओपन जिम को ग्रीन सिग्नल

ये विद्यार्थी और स्टाफ हुए सम्मानित 

-अनिल चंद्र मेमोरियल प्राइज फोर इंटेलीजेंट यूज ऑफ लाइब्रेरी अवार्ड:  सौम्या थापा, नेहा चौहान, निखिल थपिल। 

-अंजालिका अवार्ड फोर एक्सीलेंस इन थियेटर: शालिनी शर्मा, राहुल कुमार।

-प्रमोदिनी ममगाईं बेस्ट क्लास अवार्ड: 7 बी 

-मीता बनर्जी डिबेट अवार्ड: इशिका ममगाईं, आंचल तालीवाल। 

-थर्ड रेगुलर आइएमए कोर्स प्राइज: आशी पुंडीर, आर्यन पुंडीर, शालिनी शर्मा, लक्ष्मण नेगी। 

-पुरकल यूथ डेवलपमेंट सोसायटी वैल्यू सिस्टम: यश तिवारी, सुरभि रावत।

-सत्य प्रकाश अरोरा बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर: रुपाली चौधरी। 

-चंद्रकृष्णन स्वामीनाथन प्राइज: दुर्गेश उपाध्याय, दुर्गेश एंड ओमांश कोठारी, काजल आर्य, हर्षित रावत, प्राची चौहान। 

-बोर्ड टॉपर्स: प्राची चौहान, इशिका ममगाईं, अनिका पुंडीर, मुस्कान गोदियाल, दुर्गेश ओमांश, काजल। 

-सरला टंडन मेमोरियल अवार्ड रोल मॉडल टीचर: आरती सिंह, मनोज फुलारा, दियाना लूजी। 

-सपोर्ट स्टाफ: सौरभ बिष्ट, रोशन लाल 

-अनस्टिंड कमिटमेंट: सुरभि रावत, हर्ष मणि नौटियाल

यह भी पढ़ें: पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले की राह खुली, प्रथम राउंड का रिजल्ट होगा जारी

chat bot
आपका साथी