उपनल कर्मचारी महासंघ ने किया आंदोलन का ऐलान

देहरादून में प्रेस क्‍लब में आयोजित प्रेस वार्ता में उपनल कर्मचारी महासंघ ने मांगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन का ऐलान किया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 07 Jan 2018 03:33 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jan 2018 09:01 PM (IST)
उपनल कर्मचारी महासंघ ने किया आंदोलन का ऐलान
उपनल कर्मचारी महासंघ ने किया आंदोलन का ऐलान

देहरादून, [जेएनएन]: उपनल कर्मचारी महासंघ ने मांगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन का ऐलान किया है। आठ और नौ जनवरी को उपनल कर्मचारी हड़ताल करेंगे। अगर फिर भी मांगों पर निर्णय नहीं हुआ तो बेमियादी हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर सबसे ज्यादा रहेगा।

प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चौहान ने कहा कि लंबे वक्त से समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार इसे लागू नहीं कर रही है।

महासंघ की मांग है कि जब तक यह व्यवस्था लागू नहीं होती, तब तक न्यूनतम मानदेय 21 हजार रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया जाए। साथ ही कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नियमावली भी बनाई जाए। कहा कि उपनल कर्मचारियों के मानदेय में वर्ष 2013 के बाद कोई वृद्धि ही नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: बसपा की निकाय चुनावों के जरिये घावों पर मरहम लगाने की कोशिश

यह भी पढ़ें: सरकार से चिह्नीकरण की तिथि बढ़ाने की मांग

chat bot
आपका साथी