शराब पिये मिले तो होगी कठोर कार्रवाई

सचिवालय में कुछ कर्मचारियों की शराब पीकर आने की शिकायतों पर अब सचिवालय प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:20 AM (IST)
शराब पिये मिले तो होगी कठोर कार्रवाई
शराब पिये मिले तो होगी कठोर कार्रवाई

राज्य ब्यूरो, देहरादून: सचिवालय में कुछ कर्मचारियों की शराब पीकर आने की शिकायतों पर अब सचिवालय प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है। यह साफ किया गया है कि यदि कोई शराब पीकर आने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सचिवालय में शराब पीकर आने के बढ़ते मामलों को देखते हुए सचिवालय प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं। हाल ही में कुछ कार्मिकों द्वारा शराब पीकर आने की शिकायतों के बाद अब सचिवालय प्रशासन ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य कर्मचारियों के लिए बनाई गई कर्मचारी आचरण नियमावली में मादक पान अथवा मादक औषधि का सेवन के संबंध में व्यवस्था दी गई है। इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सचिवालय प्रशासन भी समय-समय पर सचिवालय परिसर में संदेहास्पद स्थिति में ब्रेथ एनालाइजर के जरिये कार्मिकों का परीक्षण कर सकता है। इसमें दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी