साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जुमा के करीबी अजय गुप्ता देहरादून से गायब

साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के करीबी कारोबारी अजय गुप्ता ने देहरादून स्थित अपने आवास से किसी अज्ञात स्थान के लिए उड़ान भरी है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 11:06 PM (IST)
साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जुमा के करीबी अजय गुप्ता देहरादून से गायब
साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जुमा के करीबी अजय गुप्ता देहरादून से गायब

देहरादून, [जेएनएन]: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के नजदीकी माने जाने वाले कारोबारी अजय गुप्ता के दून में होने को लेकर चर्चाएं गरम रहीं। हालांकि उनके कर्जन रोड स्थित आलीशान बंगले में सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन आसपास के लोगों ने दावा किया कि शुक्रवार दोपहर वाहनों का एक काफिला देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित हेलीपैड की ओर रवाना हुआ है, लेकिन पुलिस सूत्रों ने इसे अफवाह करार दिया।

देहरादून के पॉश इलाके कर्जन रोड स्थित बंगले में हर वक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहती है। यह सुरक्षा गुप्ता बंधुओं को उत्तराखंड सरकार की ओर से मुहैया कराई गई है। बंगले के चारों ओर दोहरी चहारदीवारी है और गेट पर हर वक्त गारद लगी रहती है।  दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधुओं के घर पर पड़े छापे के बाद चर्चा है कि बीते तीन दिन से अजय गुप्ता देहरादून स्थित बंगले में ही थे। यह अलग बात है कि किसी ने भी उन्हें यहां नहीं देखा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर काले शीशे युक्त कारों का काफिला दोपहर गेट से बाहर निकाला और करीब आधे घंटे बाद लौट आया।

दूसरी ओर पुलिस अफसरों ने बताया कि गुप्ता बंधुओं को राज्य अतिथि का दर्जा है, इसीलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाती है। ये लोग अक्सर यहां आते-जाते रहते हैं।

हरिद्वार से भी है गहरा जुड़ाव

हरिद्वार: गुप्ता बंधुओं का हरिद्वार से भी खास नाता रहा है। पिछले दिनों जयपुर में अजय गुप्ता की भतीजी की शादी में हरिद्वार के कई बड़े संत शामिल हुए थे। 12 नंवबर 2014 को हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विवि के दयानंद स्टेडियम में हेलीकॉप्टर के उतरने के मामले में भी वे चर्चाओं में आए थे। प्रशासन का दावा था कि हेलीकाप्टर के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। इसके चलते उन्हें कुछ घंटे कनखल थाने में भी गुजारने पड़े थे। कनखल स्थित एक और प्रख्यात संत के आश्रम में धार्मिक कार्यों के लिए भी उनका आना-जाना लगा रहता है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंकेगी सरकार 

यह भी पढ़ें: विधायक चैंपियन के तेवरों पर भाजपा सख्त, लटकी कार्रवाई की तलवार

यह भी पढ़ें: देवों के देव महादेव की चौखट पर जाकर हरीश खेलेंगे नया दांव 

chat bot
आपका साथी