एयर मार्शल राजेश कुमार ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए

एयर फोर्स की सेंट्रल एयर कमांड के एओसी इन चीफ एयर मार्शल राजेश कुमार ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 01:20 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 01:20 PM (IST)
एयर मार्शल राजेश कुमार ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए
एयर मार्शल राजेश कुमार ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए

चमोली, जेएनएन। एयर फोर्स की सेंट्रल एयर कमांड के एओसी इन चीफ एयर मार्शल राजेश कुमार आज सुबह साढ़े दस बजे भगवान बदरीनाथ के दर्शन को पहुंचे। यहां मंदिर में  पूजा-अर्चना की और देश के सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह 11 बजे यहां से रवाना हो गए। इस दौरान रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, गढ़वाल स्काट के कमांडिंग ऑफिसर डीएस नेगी, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, सहायक मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

एयर डिफेंस राडार के लिए भूमि मुहैया कराएगी सरकार

चीन के साथ तनाव को देखते हुए अब उत्तराखंड में एयर फोर्स सक्रिय हो गई है। चीन सीमा से सटे इस राज्य में एयरफोर्स की गतिविधियों के संचालन के मद्देनजर एयर डिफेंस राडार और एडवांस लैंडिंग ग्राउंड की स्थापना के लिए उत्तराखंड सरकार भूमि उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और एयर मार्शल राजेश कुमार के मध्य शुक्रवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। तय हुआ कि भूमि की उपलब्धता के लिए एयर फोर्स व शासन स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे। ये अधिकारी संयुक्त रूप से आवश्यकतानुसार भूमि चिह्नीकरण के संबंध में त्वरित कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी