एएनएम-जीएनएम के दाखिले के लिए काउंसिलिंग शुरू

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 09:48 PM (IST)
एएनएम-जीएनएम के दाखिले के लिए काउंसिलिंग शुरू

जागरण संवाददाता, देहरादून: एएनएम-जीएनएम, बीएससी एवं एमएससी नर्सिग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के सुद्धोवाला स्थित कैंपस में आयोजित काउंसिलिंग में बुधवार को एएनएम के लिए रिपोर्टिग हुई। इसमें कुल 210 उम्मीदवारों ने रिपोर्ट किया। पहले दिन संयुक्त मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले एक से तीन सौ रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। गुरुवार को सीट आवंटित की जाएंगी। 22 अगस्त को 301 से 600 रैंक तक के अभ्यर्थियों का पंजीकरण होगा और 23 अगस्त को सीट आवंटन। जीएनएम के लिए एक से तीन सौ रैंक तक के अभ्यर्थियों का पंजीकरण 24 अगस्त को होगा और अगले दिन सीट आवंटित की जाएगी। 26 अगस्त को 301 से 600 रैंक तक के अभ्यर्थियों का पंजीकरण व 27 अगस्त को सीट आवंटन होगा। बीएससी नर्सिग के लिए काउंसिलिंग 28 अगस्त से होगी। पहले दिन एक से चार सौ रैंक तक के अभ्यर्थियों का पंजीकरण होगा। अगले दिन इन्हें सीट आवंटित की जाएगी। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग और एमएससी नर्सिग की काउंसिलिंग 30 अगस्त से होगी। पहले दिन पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग के एक से 89 रैंक और एमएससी नर्सिग के एक से 108 रैंक तक के अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया जाएगा। 31 अगस्त को इन्हें सीट आवंटित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी