एक माह से पुलिस कर रही थी तलाश, जयपुर में आलू-प्‍याज बेचते मिला लाखों की धोखाधड़ी करने वाला शातिर

आरोपित राजस्थान के जयपुर की सब्जी मंडी में आलू प्याज बेच रहा था। पुलिस उसे रुड़की ले आई है। पुलिस ने शमशाद व उसके दो साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस तभी से आरोपित की तलाश कर रही थी।

By Nirmala BohraEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 11:37 AM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 12:25 PM (IST)
एक माह से पुलिस कर रही थी तलाश, जयपुर में आलू-प्‍याज बेचते मिला लाखों की धोखाधड़ी करने वाला शातिर
धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

संवाद सहयोगी, रुड़की : सस्ती ईंट बेचने का झांसा देकर भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित राजस्थान के जयपुर की सब्जी मंडी में आलू प्याज बेच रहा था। पुलिस उसे रुड़की ले आई है।

ईंट देने के बजाय अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया

कोतवाली रुड़की के ढंडेरा निवासी निवासी राजवीर सिंह ने बीते अक्टूबर माह में तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि शिवमंदिर वाली गली, ढंडेरा फाटक में रहने वाले शमशाद ने खुद को ईंटों का सप्लायर बताकर सस्ते में ईंट दिलाने की बात कही। जिस पर उन्होंने ईंटों के लिए शमशाद को 28.50 लाख रुपये दिये। लेकिन, शमशाद ईंट देने के बजाय अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया।

उसकी काफी तलाश भी की गई। लेकिन, उसका पता नहीं मिला। इस पर पुलिस ने शमशाद व उसके दो साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस तभी से आरोपित की तलाश कर रही थी। कोतवाली रुड़की के एसएसआइ दीप कुमार ने बताया कि कांस्टेबल गुलशन और नितिन के साथ राजस्थान के जयपुर में दबिश दी गई।

आरोपित को रुड़की कोतवाली लाया गया

इस दौरान लाल कोठी थाना बजाज नगर जयपुर के पास सब्जी मंडी में आरोपित शमशाद आलू प्याज बेचता मिला। पुलिस टीम को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया। लेकिन आरोपित को दबोच लिया। आरोपित को रुड़की कोतवाली लाया गया। जहां से आरोपित का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है। वह मूल रूप से गांव सठेडी रतनपुरी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।

सहकारी बैंक में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार

ज्वालापुर के सहकारी बैंक में सेंध लगाकर चोरी के प्रयास के मामले का पर्दाफाश करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपित के कब्जे से बैंक से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि चार मई को बैंक प्रबंधन की ओर से दीवार तोड़कर बैंक में चोरी करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था। चोरों की तलाश के लिए गठित पुलिस व सीआइयू टीम ने रेगुलेटर पुल के पास से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपित अमित कुमार व अनिल कुमार निवासी जींद हरियाणा ने बताया कि गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते समय उन्होंने बैंक में चोरी करने का प्लान बनाया था। रेकी करने के बाद सुनसान जगह स्थित सहकारी बैंक को चोरी के लिए चुना और रात्रि में कटर व हैमर से बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। लेकिन वहां कुछ नहीं मिलने पर एक मोबाइल व कुछ सामान चोरी कर वापस चले गए।

chat bot
आपका साथी