शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानिए

शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के बैकलॉग सामान्य के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 10:15 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 08:44 PM (IST)
शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानिए
शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानिए

देहरादून, जेएनएन। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के बैकलॉग/सामान्य के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। बता दें कि राज्य कैबिनेट ने उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षा नियमावली में संशोधन किया है। जिसके बाद शिक्षा महकमे ने भी तुरंत कार्रवाई कर आवेदन मांगे हैं। संशोधित सेवा नियमावली के अनुरूप शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अर्हता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी राज्य में संचालित प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्राथमिक एवं सहायक अध्यापक प्राथमिक (उर्दू) के बैकलॉग एवं सामान्य रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने राज्य के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के सामान्य व बैकलॉग के पदों को भरने के लिए अधिसूचना की। उन्होंने बताया कि संशोधित सेवा नियमावली-2018 के प्रावधानों के अनुसार अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञप्ति व संशोधित सेवा नियमावली-2018 विभागीय वेबसाइट www.schooleducation.uk.in पर उपलब्ध है। 

इच्छुक अभ्यर्थी को निर्धारित प्रारूप पर आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा कार्यालय में अंतिम तिथि तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद नियुक्ति प्राधिकारी सेवा नियमावली में उल्लेखित चयन समिति के माध्यम से चयन की कार्रवाई करेंगे। कुंवर ने बताया कि बैकलॉग एवं सामान्य के रिक्त पदों और आवेदन पत्र व अन्य वांछित सूचना के के संदर्भ में जनपद द्वारा सेवा नियमावली के प्राविधानों के अनुसार अलग से विस्तृत विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी। जिसमें पदों व आरक्षण आदि का उल्लेख किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिए कितने पदों पर

यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, मानदेय और वेतन में की गई बढ़ोतरी

chat bot
आपका साथी