745 छात्रों ने दी आरआइएमसी की परीक्षा

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआइएमसी) की प्रवेश परीक्षा में 745 छात्रों ने हिस्सा लिया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 02:52 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 07:56 PM (IST)
745 छात्रों ने दी आरआइएमसी की परीक्षा
745 छात्रों ने दी आरआइएमसी की परीक्षा

देहरादून, [जेएनएन]: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआइएमसी) की प्रवेश परीक्षा में 745 छात्रों ने हिस्सा लिया।

परीक्षा के लिए बनाया गया एकमात्र केंद्र जीजीआइसी राजपुर रोड में शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। सुबह 10 बजे से अंग्रेजी का पेपर शुरू कराया गया। जिसमें 392 पंजीकृत छात्रों में से 373 छात्र परीक्षा में बैठे, जबकि, 19 अनुपस्थित रहे। इसके बाद दूसरी पाली में दो बजे से गणित के पेपर में 372 उपस्थित, जबकि 20 अनुपस्थित रहे। 

जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक हेमलता भट्ट ने बताया कि केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराई गई। अंग्रेजी का पेपर एक घंटे, जबकि गणित का डेढ़ घंटे का रहा। उन्होंने बताया कि शनिवार को सामान्य ज्ञान की परीक्षा सुबह 10 बजे से होगी। आरआइएमसी में प्रवेश के लिए आबादी के हिसाब से राज्यवार कोटा निर्धारित है। उप्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के लिए दो-दो सीटे तय हैं, जबकि उत्तराखंड को एक सीट मिलती है। 

हालांकि, राज्य को आरक्षित सीट के अलावा एक छात्र अखिल भारतीय मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश पाता है। आरआइएमसी में सीटें बढ़ाने की मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन 2007 के बाद से सीटों के निर्धारण को लेकर कोई पहल नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: भारतीय सैन्य अकादमी में 40 कैडेट को मिली जेएनयू की डिग्री

यह भी पढ़ें: भारत और नेपाल की सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास पिथौरागढ़ में शुरू

यह भी पढ़ें: भारतीय सैन्य अकादमी में इस दिन होगी पासिंग आउट परेड 

chat bot
आपका साथी