विकासनगर और सहसपुर क्षेत्र में 42 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित

विकासनगर शुक्रवार को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर और सीएचसी सहसपुर क्षेत्र में कुल 42 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 08:03 PM (IST)
विकासनगर और सहसपुर क्षेत्र में 42 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित
विकासनगर और सहसपुर क्षेत्र में 42 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, विकासनगर: शुक्रवार को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर और सीएचसी सहसपुर की ओर से कराए गए टेस्ट में 42 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। सभी को किट देकर घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है। संक्रमितों में एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र भी हैं, जो दून में रहते हैं। उधर, उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के आर्थो सर्जन, इएनटी, पैथोलाजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत छह चिकित्सक, दो स्टाफ नर्स, एक वार्ड आया, एनआरएचएम के दो डाटा आपरेटरों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से अभी तक अस्पताल में ओपीडी आदि के संचालन की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाई है।

पछवादून में शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 की गाइड लाइन के प्रति गंभीरता कम दिखाई दे रही है। जिस तरह कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, इसके बाद भी जागरूकता कम दिखाई दे रही है। बिना मास्क के अधिकांश लोग घूम रहे हैं, शारीरिक दूरी के मानकों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। सीएचसी सहसपुर के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रदीप उनियाल ने बताया कि सीएचसी सहसपुर में 84 आरटीपीसीआर, 23 रेपिड एंटीजन, फील्ड टीम ने 51 आरटीपीसीआर, पीएचसी सेलाकुई में 23 आरटीपीसीआर, 26 एंटीजन, पीएचसी नयागांव पेलियो में सात आरटीपीसीआर, 17 एंटीजन, पीएचसी राजावाला में 23 आरटीपीसीआर, 33 एंटीजन टेस्ट कराए गए। कुल 188 आरटीपीसीआर व 99 एंटीजन में छह व्यक्तियों के टेस्ट की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। वहीं उप जिला चिकित्सालय विकासनगर की ओर से कराए गए टेस्ट में 36 व्यक्ति पाजिटिव आए। संक्रमितों में डाकपत्थर, बादामावाला, लाइन जीवनगढ़, पसौली, जमनीपुर, मारटंडेल, हरबर्टपुर, मेहूंवाला, कालसी, विवेक विहार, अंबाड़ी, छरबा, बेलावाला, आदूवाला, बाड़वाला, लक्ष्मीपुर, पृथ्वीपुर खेड़ा, लाइन जीवनगढ़, डाक्टरगंज, लांघा रोड क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति हैं। संक्रमितों में एक बैंक कर्मी भी शामिल है। कोविड ड्यूटी में तैनात शमशेर सिंह के अनुसार कोरोना संक्रमितों को होम आइसालेट कराया गया है। कई मरीज अस्पताल में भी भर्ती हैं और कई अपने गांवों से बाहर देहरादून और अन्य जगहों पर निवास कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी