उत्‍तराखंड में कोरोना से अक्टूबर की तुलना में नवंबर में करीब 50 फीसद कम हुई मौतें, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड में कोरोनाकाल के साढ़े आठ माह बीत चुके हैं। नवंबर की तुलना यदि अक्टूबर माह से की जाए तो स्थिति कमोबेश एक सी दिखती है। इस दरमियान नए मामले जांच व संक्रमण दर में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 09:07 PM (IST)
उत्‍तराखंड में कोरोना से अक्टूबर की तुलना में नवंबर में करीब 50 फीसद कम हुई मौतें, पढ़िए पूरी खबर
एक अच्छी बात यह है कि नवंबर में मौत का आंकड़ा तुलनात्मक रूप से कुछ कम रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनाकाल के साढ़े आठ माह बीत चुके हैं। नवंबर की तुलना यदि अक्टूबर माह से की जाए तो स्थिति कमोबेश एक सी दिखती है। इस दरमियान नए मामले, जांच व संक्रमण दर में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया है। हां, रिकवरी की सुस्त चाल ने एक्टिव केस का बोझ जरूर बढ़ा दिया है। बहरहाल, बढ़ती चिंताओं के बीच एक अच्छी बात यह है कि नवंबर में मौत का आंकड़ा तुलनात्मक रूप से कुछ कम रहा है।

कोरोना के आंकड़ों का अध्ययन कर रही संस्था सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि अक्टूबर की तुलना में नवंबर में कोरोना के 861 मामले कम आए हैं। यह आंकड़ा कुछ पल सुकून जरूर दे सकता है, पर चिंता की बात ये है कि इस दरमियान 18734 टेस्ट भी कम हुए हैं। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि संक्रमण दर में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया है। यही कारण है कि नए मामलों में एक तरह की निरंतरता बनी हुई है। अक्टूबर की तुलना में नवंबर माह में करीब सात हजार रिकवरी कम हुई है।

कोरोना के लिहाज से एक बड़ी चिंता राज्य की मृत्यु दर है। जो राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। इस बीच अक्टूबर-नवंबर का तुलनात्मक आंकड़ा जरूर कुछ राहत दे रहा है। अक्टूबर माह में मृत्यु दर 3.09 फीसद थी, जबकि नवंबर में यह 1.67 फीसद रही है। नौटियाल का कहना है कि दुनिया के कई देशों और देश के कई राज्यों में कोरोना की एक और लहर ने दस्तक दी है। जहां फिर लॉकडाउन, कर्फ्यू समेत अन्य बंदिशें लगाई जा रही हैं। ऐसे में सावधानी ही एकमात्र बचाव है।

मामले

अनलॉक-1:1975 अनलॉक-2:4302 अनलॉक-3:12644 अनलॉक-4:29173 अनलॉक-5:13328 अनलॉक-6:12467

जांच अनलॉक-1:37291 अनलॉक-2:95947 अनलॉक-3:210691 अनलॉक-4:319166 अनलॉक-5:336233 अनलॉक-6:317499

संक्रमण दर

अनलॉक-1:5.30 अनलॉक-2:4.48 अनलॉक-3:6.00 अनलॉक-4:9.14 अनलॉक-5:3.96 अनलॉक-6:3.93

रिकवरी

अनलॉक-1:2129 अनलॉक-2:1937 अनलॉक-3:9440 अनलॉक-4:25427 अनलॉक-5:17888 अनलॉक-6:10904

मौत अनलॉक-1:36 अनलॉक-2:39 अनलॉक-3:189 अनलॉक-4:342 अनलॉक-5:412 अनलॉक-6:208

यह भी पढ़ें: तालाब और नदी में जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस, जानिए और क्‍या कहते हैं विज्ञानी

chat bot
आपका साथी