एनेस्थेसिस्ट के संक्रमित होने से मरीजों का नहीं हुआ आपरेशन

विकासनगर उप जिला चिकित्सालय विकासनगर और सीएचसी सहसपुर की ओर से कराए गए कोरोना टेस्ट में 45 लोग संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 07:18 PM (IST)
एनेस्थेसिस्ट के संक्रमित होने से मरीजों का नहीं हुआ आपरेशन
एनेस्थेसिस्ट के संक्रमित होने से मरीजों का नहीं हुआ आपरेशन

जागरण संवाददाता, विकासनगर: उप जिला चिकित्सालय विकासनगर और सीएचसी सहसपुर की ओर से कराए गए टेस्ट में एनेस्थेसिस्ट समेत 45 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। एनेस्थेसिस्ट के संक्रमित मिलने के बाद उप जिला चिकित्सालय में मरीजों का आपरेशन ठप हो गया है। इससे पहले आर्थो सर्जन, ईएनटी, पैथोलाजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत सात चिकित्सक, दो स्टाफ नर्स, एक वार्ड आया, एनआरएचएम के दो डाटा आपरेटरों की रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है। इनमें से कुछ चिकित्सक क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद ड्यूटी पर लौट आए हैं, लेकिन जिस तरह से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो रहे हैं, इससे मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई है।

पछवादून में शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। सीएचसी सहसपुर के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रदीप उनियाल ने बताया कि सीएचसी सहसपुर में 66 आरटीपीसीआर, 66 रेपिड एंटीजन, फील्ड टीम ने 36 आरटीपीसीआर, पीएचसी सेलाकुई में 25 आरटीपीसीआर, 29 एंटीजन, पीएचसी नयागांव पेलियो में पांच आरटीपीसीआर, 15 एंटीजन, पीएचसी राजावाला में 32 आरटीपीसीआर, 35 एंटीजन टेस्ट कराए गए। कुल 164 आरटीपीसीआर और 144 एंटीजन में तीन व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं उप जिला चिकित्सालय विकासनगर की ओर से कराए गए टेस्ट में चार व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में शिव विहार बाबूगढ़, डाकपत्थर, जीवनगढ़, टोंस कालोनी डाकपत्थर, पपड़ीयान, बाड़वाला, खाटुवा चकराता, विकासनगर, बरोटीवाला खेड़ा, एनफील्ड, सैयद रोड, राजावाला, जमनीपुर, शिवलोक कालोनी बाबूगढ़ आदि क्षेत्र के व्यक्ति शामिल हैं। कोविड ड्यूटी में तैनात शमशेर सिंह के अनुसार कोरोना संक्रमितों को होम आइसालेट कराया गया है।

chat bot
आपका साथी