संस्कृत विवि में निर्माण कार्यो को चार करोड़

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में पीएचडी छात्रों के हॉस्टल के निर्माण कार्य और नई सुविधा कार्य के लिए 4.10 करोड़ की धनराशि जारी की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 06:23 AM (IST)
संस्कृत विवि में निर्माण  कार्यो को चार करोड़
संस्कृत विवि में निर्माण कार्यो को चार करोड़

राज्य ब्यूरो, देहरादून

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में पीएचडी छात्रों के हॉस्टल के निर्माण कार्य और नई सुविधा कार्य के लिए 4.10 करोड़ की धनराशि जारी की है। इस धनराशि का 31 मार्च, 2021 तक इस्तेमाल कर उपयोगिता प्रमाणपत्र शासन को उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं।

उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद ब‌र्द्धन ने मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक को उक्त धनराशि जारी की। आदेश के मुताबिक पीएचडी छात्रों के हॉस्टल निर्माण कार्य के लिए 3.17 करोड़ और नई सुविधा के लिए 93.618 लाख रुपये दिए गए हैं। शासन ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के निर्देश विश्वविद्यालय के कुलसचिव को दिए हैं। कार्य को समय पर पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था के साथ एमओयू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

प्रमुख सचिव ने कहा कि निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए समयसारिणी निर्धारित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि देरी या अन्य किसी भी वजह से इस्टीमेट का पुनरीक्षण नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी