351 यात्री नई दिल्ली और 156 यात्री काठगोदाम को रवाना

देहरादून से नई दिल्ली के लिए गई जनशताब्दी एक्सप्रेस में 351 यात्री रवाना हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 09:12 PM (IST)
351 यात्री नई दिल्ली और 156 यात्री काठगोदाम को रवाना
351 यात्री नई दिल्ली और 156 यात्री काठगोदाम को रवाना

जागरण संवाददाता, देहरादून : देहरादून से नई दिल्ली के लिए गई जनशताब्दी एक्सप्रेस में 351 यात्री रवाना हुए। जबकि काठगोदाम के लिए ट्रेन में 156 यात्री गए। काठगोदाम से दून आई ट्रेन में 130 यात्री पहुंचे।

बुधवार सुबह पाच बजे दून से नई दिल्ली के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया गया। नियमानुसार 90 मिनट पहले यात्रियों को स्टेशन पर आना था, जबकि यात्रियों का आना देर रात शुरू हो गया था। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद शारीरिक दूरी का पालन करते हुए तय कोचों में बैठाया गया। सभी की स्क्रीनिंग की गई। ट्रेन में चेयर कार व सेकेंड एसी को मिलाकर 1200 के करीब सीट होती हैं, लेकिन ट्रेन में 30-40 फीसद यात्री ही आवाजाही कर रहे हैं। वहीं, दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर देहरादून से रवाना हुई काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस में 156 यात्री गए। काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस से पहुंचे 130 यात्री

दोपहर 12:30 बजे काठगोदाम से दून रेलवे स्टेशन पहुंची जनशताब्दी एक्सप्रेस में मात्र 130 यात्री ही आए। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने पर एक-एक कर कोच से यात्रियों को उतारा गया। स्टेशन के मुख्यद्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें बाहर जाने दिया। स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों के नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट किए। उसके बाद यात्रियों को होम क्वारंटाइन होने के निर्देश देकर भेज दिया गया। उधर, रात 9:10 बजे नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पहुंची। यात्रियों को जाच के बाद संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेजा गया।

chat bot
आपका साथी