डेंगू पीड़ितों को जांच में 25 प्रतिशत की छूट

पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल प्रबंधन ने डेंगू संबंधित जांचों पर 25 फीसद छूट देने की घोषणा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 07:34 PM (IST)
डेंगू पीड़ितों को जांच में 25 प्रतिशत की छूट
डेंगू पीड़ितों को जांच में 25 प्रतिशत की छूट

जागरण संवाददाता, देहरादून: पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल प्रबंधन ने डेंगू संबंधित जांचों पर 25 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। शुक्रवार से इस छूट का लाभ अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को मिलेगा। अस्पताल की ओर से जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को नियमानुसार इलाज में पहले ही 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यह जानकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय राय ने दी।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मेडिसिन विभाग में प्रतिदिन 550 से 600 मरीज परामर्श के लिए लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से 90 प्रतिशत मरीज डेंगू के लक्षण, वायरल, सर्दी, खांसी व जुकाम-बुखार के आ रहे है। रोजाना 350 से 400 मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच लैब में हो रही है। बताया कि मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए अस्पताल ने डेंगू प्रोफाइल, एनएस-वन एंटीजन व सीबीसी जांच पर 25 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। अस्पताल की सेंट्रल पैथोलॉजी लैब में एक अतिरिक्त काउंटर डेंगू सैंपल कलेक्शन के रूप में खोल दिया गया है। अस्पताल में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी चिकित्सकों की छुट्टी अगले आदेश तक रोक दी गई है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मेडिसिन ओपीडी व इमरजेंसी में आने वाले सभी गंभीर डेंगू मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में आवश्यक व्यवस्था बनाई गई है। अस्पताल के नगर उपकेंद्र खुड़बुड़ा व ग्रामीण उपकेंद्र मोथरोवाला में भी डेंगू मरीजों को भर्ती किए जाने की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल के ब्लड बैंक को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बताया कि एसजीआरआर मेडिकल हेल्थ एंड साइंसेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों की टीम देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाएगी।

chat bot
आपका साथी