स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू

डोईवाला: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल डोईवाला के तत्वावधान में युवक मंगल दल डैशवाला में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 09:27 PM (IST)
स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू
स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू

डोईवाला: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल डोईवाला के तत्वावधान में युवक मंगल दल डैशवाला में शिक्षित बेरोजगार युवकों को निश्शुल्क कंप्यूटर व्यवसाय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्ेदश्य युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ना है।

डैसवाला में आयोजित 21 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य सुलोचना देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के प्रशिक्षण स्वरोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने सरकार द्वारा इस तरह की योजनाओं व प्रशिक्षण का लाभ युवाओं से उठाने की अपील की। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल ने बताया कि विवेकानंद यूथ अवार्ड द्वितीय विजेता के रूप में पुरस्कृत डैसवाला युवक मंगल दल को आइटी के अंतर्गत कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण आठ मार्च तक चलेगा। मौके पर उन्होंने युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर युवक मंगल दल के अध्यक्ष गौतम कुमार, उपाध्यक्ष दीपक प्रजापति, समाजसेवी अजय सैनी, चंदन, पुरुषोत्तम, अजय पांचाल, उत्तम ¨सह नेगी, सौरव, लकी, सोनी, धीरज, राजीव कुमार व विवेक आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी