बंद होने की कगार पर ढकरानी की 20 ट्यूबवेल

संवाद सहयोगी, विकासनगर: ढकरानी पंचायत में किसानों के बीस निजी ट्यूबवेल पर बंद होने का खत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 09:15 PM (IST)
बंद होने की कगार पर ढकरानी की 20 ट्यूबवेल
बंद होने की कगार पर ढकरानी की 20 ट्यूबवेल

संवाद सहयोगी, विकासनगर: ढकरानी पंचायत में किसानों के बीस निजी ट्यूबवेल पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। कारण यहां जर्जर बिजली की लाइन व लो वोल्टेज की समस्या के चलते इन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। वहीं, पुरानी लाइन ग्रामीणों के आम व लीची के पेड़ों को छूकर गुजर रही है जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों ने तहसील दिवस में जर्जर विद्युत लाइन को बदलने की गुहार प्रशासन से की है।

मंगलवार को तहसील प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण काश्तकारों ने ¨सचाई सुविधा के लिए अपने-अपने क्षेत्र में बीस निजी ट्यूबवेल लगाए हुए हैं। लेकिन गांव को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइन कई दशक पुरानी है, जो जर्जर हो चुकी है। जर्जर लाइन के चलते पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से ट्यूबवेल नहीं चल रहे हैं। जिससे खेतों को पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया कि इन दिनों ग्रामीण काश्तकारों ने धान की पौध लगाई हुई है। ¨सचाई के लिए पर्याप्त पानी के अभाव में पौध सूखने की कगार पर है। ऊर्जा निगम कर्मियों से कई बार लाइन बदलने व अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई गई। लेकिन निगम काश्तकारों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं। बताया कि खेतों को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से पिछले कई वर्षों से उत्पादन में कमी आ रही है। इसके साथ ही जर्जर लाइन में अक्सर खराबी आने से ट्यूबवेल की मोटर, स्टार्टर फुंक जाता है जिससे काश्तकारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने गांव में पर्याप्त बिजली मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में उप प्रधान गीता देवी, मेघ ¨सह, जहीद, प्रमोद, आलिम, साजिद, जगदीश, सांवरा ¨सह, कमरुद्दीन आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी