ग्रामीण युवाओं का भविष्य संवारेगी लोक पंचायत

संवाद सूत्र, त्यूणी: सामाजिक विकास में सहयोगी बने लोक पंचायत से जुड़े सदस्यों ने जौनसार-बावर के ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 09:42 PM (IST)
ग्रामीण युवाओं का भविष्य संवारेगी लोक पंचायत
ग्रामीण युवाओं का भविष्य संवारेगी लोक पंचायत

संवाद सूत्र, त्यूणी: सामाजिक विकास में सहयोगी बने लोक पंचायत से जुड़े सदस्यों ने जौनसार-बावर के ग्रामीण युवाओं का भविष्य संवारने के लिए कॅरियर काउंस¨लग की शुरुआत करने का फैसला किया है। लोक पंचायत ने चकराता व कालसी ब्लॉक क्षेत्र के सभी इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के सही मार्गदर्शन को 16 दिसंबर से राइंका कोटी कॉलोनी से कॅरियर काउंस¨लग की शुरुआत करने की बात कही है। जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व सेवानिवृत्त अधिकारी ग्रामीण युवाओं को भविष्य संवारने में सहयोग करेंगे।

जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर में नई क्रांति लाने को गठित सामाजिक संगठन लोक पंचायत से जुड़े सदस्यों ने राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे इंटर कक्षा के ग्रामीण छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारने का संकल्प लिया है। लोक पंचायत से जुड़े वरिष्ठ सदस्य एवं उप निदेशक सूचना के केएस चौहान ने कहा कि सामान्य तौर पर देखने में आया है कि जौनसार-बावर के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के सामने इंटर की पढ़ाई के बाद कॅरियर बनाने में भटकाव की समस्या रहती है। लोक पंचायत ने चकराता व कालसी ब्लॉक क्षेत्र में संचालित सभी इंटर कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे ग्रामीण छात्र-छात्राओं के लिए कॅरियर काउंस¨लग की शुरुआत करने का फैसला किया है। जिसकी शुरुआत 16 दिसंबर को कालसी ब्लॉक के राइंका कोटी कॉलोनी से की जाएगी। फ‌र्स्ट फेज के इस कॅरियर काउंस¨लग में लोक पंचायत से जुड़े आइएएस रणवीर ¨सह, उप निदेशक सूचना के केएस चौहान, निदेशक शिक्षा एससीईआरटी सीमा जौनसारी व वरिष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर तोमर विद्यालय में पढ़ रहे इंटर कक्षा के ग्रामीण छात्र-छात्राओंका भविष्य संवारने में मार्गदर्शन करेंगे। कोटी कॉलोनी के बाद लोक पंचायत राइंका त्यूणी, राइंका नागथात, राइंका चकराता, राइंका लाखामंडल व राइंका साहिया समेत क्षेत्र के अन्य इंटर कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से कॅरियर काउंस¨लग के तहत ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने में सहयोग करेगी। लोक पंचायत के संयोजक एवं उप निदेशक सूचना केएस चौहान ने कहा ग्रामीण युवाओं का भविष्य संवारने को आयोजित कॅरियर काउंस¨लग में जौनसार-बावर के कई वरिष्ठ अधिकारी व रिटायर्ड अधिकारी बारी-बारी से विद्यालयों में जाकर युवाओं से अपने अनुभव साझा करेंगे। क्षेत्र विकास में सहयोगी की भूमिका निभा रहे सामाजिक संगठन लोक पंचायत से जुड़े लोगों ने कुछ समय पहले पछवादून के शिव मंदिर बाड़वाला से जौनसार-बावर के सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर हनोल तक बाइक रैली निकाल लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। कुछ दिनों पहले लोक पंचायत ने देहरादून में प्रवासी जौनसारी सम्मेलन आयोजित कर देशभर के विभिन्न संस्थानों व अन्य क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को एकजुट करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। कोटी कॉलोनी में आयोजित होने वाले पहले कॅरियर काउंस¨लग कार्यक्रम में लोक पंचायत से जुड़े श्रीचंद शर्मा, भारत चौहान, महावीर नेगी व अनिल वर्मा आदि मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी