प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी गई

जागरण संवाददाता, देहरादून: क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने क्षेत्रीय कार्मिकों के लिए कृषि संबंधी योजना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 09:26 PM (IST)
प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी गई
प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी गई

जागरण संवाददाता, देहरादून: क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने क्षेत्रीय कार्मिकों के लिए कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी देने को कार्यशाला का आयोजन किया।

मंगलवार को कार्यशाला का शुभारंभ संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. अजय कुमार शर्मा व क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उप निदेशक नेहा जलाली ने किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ. अजय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए किसानों को प्रेरित किया कि वह फसलों का बीमा अवश्य कराएं। क्योंकि किसानों को महज सात फीसद प्रीमियम ही अदा करना होता है। वहीं, अन्य संयुक्त निदेशक सुरेश चंद सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताते हुए कहा कि यदि किसान इसे अपनाएं तो उन्हें ऋण के लिए किसी साहूकार के पास जाने की जरूरत नहीं। कार्यशाला में किसानों को जैविक खेती, पेस्टीसाइड के बिना जैविक खाद से उत्पादन बढ़ाने, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और फसल संबंधी दूसरी जानकारियां भी दीं गई। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार, विनय कुमार, उप निदेशक अजय कुमार वर्मा, डॉ. एस प्रसाद आदि ने भी विचार रखे।

chat bot
आपका साथी