रक्तदान के लिए अब समय की बाध्यता नहीं

जागरण संवाददाता, देहरादून: दून अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान के लिए समय की बाध्यता अब नहीं रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 07:53 PM (IST)
रक्तदान के लिए अब समय की बाध्यता नहीं
रक्तदान के लिए अब समय की बाध्यता नहीं

जागरण संवाददाता, देहरादून: दून अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान के लिए समय की बाध्यता अब नहीं रहेगी। ब्लड एक्सचेंज के तहत 24 घंटे रक्तदान किया जा सकेगा। जिसके लिए चिकित्साधिकारियों की रोटेशन में ड्यूटी लगाई गई है।

दैनिक जागरण ने आठ दिसंबर के अंक में यह मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमें बताया गया कि दून अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान की मुहिम को किस तरह पलीता लग रहा है। ब्लड बैंक में दोपहर दो बजे तक ही रक्तदान की सुविधा थी। यदि कोई व्यक्ति इसके बाद अस्पताल पहुंचता था, तो उसे वापस भेज दिया जाता था। कारण यह कि अस्पताल के ब्लड बैंक में दो बजे बाद डॉक्टर नहीं रहते। जबकि रक्तदान की प्रक्रिया में डॉक्टर की मौजूदगी जरूरी होती है। ऐसे में कोई खून देना चाहे भी तो उसे अगले दिन बुलाया जाता था। ये स्थिति तब है जब ब्लड बैंक के लिए छह डॉक्टर हैं।

अस्पताल में रोजाना कई इमरजेंसी केस आते हैं। इसके अलावा भर्ती मरीजों को भी कई बार खून की आवश्यकता पड़ जाती है। जिनके तीमारदार को ब्लड बैंक में अजब परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा था। अस्पताल में दो बजे बाद रक्तदान की व्यवस्था नहीं थी। इसलिए तीमारदार को खून लेने के लिए अपनी आइडी ब्लड बैंक में जमा करनी होती थी। अगले दिन डोनर की ओर से खून देने के बाद आइडी वापस की जाती थी। जबकि आधिकारिक रूप से आइडी जमा कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। प्राचार्य डॉ. प्रदीप भारती गुप्ता ने बताया कि व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत अब 24 घंटे चिकित्साधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे। जिससे ब्लड एक्सचेंज के लिए किसी भी वक्त रक्तदान किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी