बल्ब के पीछे हुआ विवाद, कोतवाली पहुंचा मामला

संवाद सूत्र, डोईवाला : डोईवाला चीनी मिल के स्टोर कीपर और चीनी मिल के एक कर्मचारी के परिजनों का बल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 07:51 PM (IST)
बल्ब के पीछे हुआ विवाद, कोतवाली पहुंचा मामला
बल्ब के पीछे हुआ विवाद, कोतवाली पहुंचा मामला

संवाद सूत्र, डोईवाला :

डोईवाला चीनी मिल के स्टोर कीपर और चीनी मिल के एक कर्मचारी के परिजनों का बल्ब को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कर्मचारी के परिजनों को लेकर कोतवाली ले आई।

पुलिस के अनुसार डोईवाला चीनी मिल में अशोक शर्मा स्टोर कीपर है। चीनी मिल में गन्ना पर्यवेक्षक जगन्नाथ की ड्यूटी बाहर है। सोमवार को जगन्नाथ की पत्नी, बेटे और बहू बल्ब लेने के लिए चीनी मिल परिसर के अंदर स्टोर में पहुंचे। मगर स्टोर कीपर ने कर्मचारी को ही बल्ब देने की बात कही गई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया। चीनी मिल कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर पुलिस को सूचना दी। डोईवाला कोतवाली के उप निरीक्षक सुरेश चंद बलूनी ने बताया कि स्टोर कीपर अशोक शर्मा ने कर्मचारी जगन्नाथ के परिवार वालों के खिलाफ बदसलूकी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले तीन लोगों को कोतवाली में बिठाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है। दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिश की जा रही है। डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन ¨सह रावत ने बताया कि चीनी मिल में कार्यरत जगन्नाथ लंबे समय से अपने परिवार के साथ चीनी मिल आवास मे नहीं रह रहा है। उसकी ड्यूटी बाहर है। वही कमरा ले कर रह रहा है। उन्होंने बताया कि उसके परिवार ने मिल के आवास में भी कब्जा किया हुआ है।

chat bot
आपका साथी