एनजीटी के निर्देशों का हो पालन, शीघ्र हटे ट्रेंचिंग ग्राउंड

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : सर्वदलीय संघर्ष समिति ऋषिकेश का हरिद्वार मार्ग पर बने ट्रें¨चग ग्राउंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 06:53 PM (IST)
एनजीटी के निर्देशों का हो पालन, शीघ्र हटे ट्रेंचिंग ग्राउंड
एनजीटी के निर्देशों का हो पालन, शीघ्र हटे ट्रेंचिंग ग्राउंड

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

सर्वदलीय संघर्ष समिति ऋषिकेश का हरिद्वार मार्ग पर बने ट्रें¨चग ग्राउंड को शिफ्ट करने की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन जारी है। वक्ताओं का कहना है कि एनजीटी के आदेशों का पालन करते हुए शीघ्र इस डं¨पग यार्ड को आबादी से दूर शिफ्ट किया जाना चाहिए।

पालिका परिसर के बाहर चल रहे धरने को 19वें दिन संबोधित करते हुए भाजपा नेता किशन कुमार ¨सघल, जितेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि गंगा के नजदीक कूडा डालना गलत है, एनजीटी के नियमों के विरुद्ध है। ट्रे¨चग ग्राउंड शिफ्ट किए जाने की वर्षों से मांग उठाई जा रही है। लेकिन पालिका प्रशासन ने आज तक इस ओर कोई ठोस पहल नहीं की। भाजपा नेता अजय कालडा, पूर्व सभासद हरीश आनन्द ने कहा कि यह जनता से जुड़ी एक जटिल समस्या है। जिसका समय रहते निदान करना होगा। अन्यथा आगे इसके दुखद परिणाम सामने आएंगे। कवयित्री आरती गौड़, समाजसेवी राजीव कालडा, समिति संयोजक वीरेन्द्र शर्मा, युवा नेता विवेक तिवारी ने कहा कि ट्रे¨चग ग्राउंड का मामला सीधे-सीधे जन स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। शासन-प्रशासन को शीघ्र इस पर कार्रवाई करनी होगी। धरना देने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयेंद्र रमोला सहित सहसंयोजक राजकुमार अग्रवाल, वेद प्रकाश शर्मा, शिवमोहन मिश्र, भगतराम कोठारी, विनय सारस्वत, कपिल गुप्ता, पंकज गुप्ता, चन्द्रमणी शुक्ला, श्रीकान्ता शर्मा आदि मौजूद थे ।

---------------------

प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

मायाकुंड तारामाता मंदिर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सैनानी केवलानंद चौक पर रखे कूड़ादान और वहां फैली गंदगी हटाने की मांग को लेकर चल रहा नागरिकों का धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। धरने पर बैठे सौरभ नैथानी ने कहा कि यहां से कूड़ादान हटाया जाना चाहिए। इस दौरान विश्वजीत, भूषण, केशव दूबे, दीपक विश्वास, गणेश पांडे, शंकर, रुपेश, एडवोकेट अजय वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी