चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 21 को प्रदर्शन करेंगे

जागरण संवाददाता, देहरादून: चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ 21 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 06:51 PM (IST)
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 21 को प्रदर्शन करेंगे
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 21 को प्रदर्शन करेंगे

जागरण संवाददाता, देहरादून: चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ 21 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगा। महासंघ की प्रथम नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की ओर से बुलाई गई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

सोमवार को सदर तहसील में आयोजित बैठक में प्रदेश महामंत्री बनवारी सिंह रावत ने कहा कि 21 दिसंबर को कर्मचारियों की पूर्व से चली आ रही मागों का ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। इस दौरान सभी राज्यों की राजधानी में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अधिकतम ग्रेड पे 4200 रुपये, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों पर लगी रोक हटाने, एसीपी वर्ष की व्यवस्था के स्थान पर पूर्व व्यवस्था बनाए रखने और पदोन्नति कोटा बढ़ाने की माग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उप महामंत्री व प्रदेश प्रवक्ता गोविंद सिंह नेगी ने की। इस मौके पर जम्बू प्रसाद कल्याण, हरकेश भारती, नाजिम सिद्दीकी, दीवान सिंह, भारती नंदा, बल्लभ पांडेय, मनबर सिंह, मनमोहन सिंह, सुंदर लाल आर्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी