एम्स निदेशक के खिलाफ उत्तराखंड जन विकास मच का अनशन शुरू

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : उत्तराखंड जन विकास मंच के तत्वावधान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 06:43 PM (IST)
एम्स निदेशक के खिलाफ उत्तराखंड जन विकास मच का अनशन शुरू
एम्स निदेशक के खिलाफ उत्तराखंड जन विकास मच का अनशन शुरू

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

उत्तराखंड जन विकास मंच के तत्वावधान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के निदेशक के खिलाफ सोमवार को क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया। मंच ने इस बार एम्स के निदेशक को पद से हटाने की मांग पर यह आंदोलन शुरू किया है।

उत्तराखंड जन विकास मंच ने दो माह पूर्व भी क्रमिक अनशन किया था। एम्स प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद मांगों पर सहमति बनी तो आंदोलन स्थगित कर दिया गया था। दो दिन पूर्व मंच के पदाधिकारियों ने एम्स प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए घोषणा की थी कि सोमवार से एम्स के निदेशक को पद से हटाने की एक सूत्री मांग पर आंदोलन शुरू होगा। एम्स के समीप सोमवार को क्रमिक अनशन शुरू हो गया। आंदोलन के पहले दिन जनार्दन नवानी और कुंवर ¨सह क्रमिक अनशन पर बैठे। एम्स से निकाले गए सिक्योरिटी गार्ड भी धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे। मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और महामंत्री राजेश व्यास ने कहा कि उत्तराखंड के स्थानीय लोगों को नियुक्ति देने के सवाल पर अब एम्स प्रशासन शासनादेश का हवाला दे रहा है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिए भर्ती में घोटाले हुए हैं। वर्ष 2014 में जारी की गई विज्ञप्ति को रद करने के बाद आवेदकों का पैसा नहीं लौटाया गया। एम्स के भीतर मेडिकल स्टोर में काफी अनियमितताएं हैं। यहां दवाओं की खरीद पर घोषित छूट लोगों को नहीं मिल रही है। एम्स प्रशासन खामोश है। नई परीक्षा में मनमाना आवेदन शुल्क वसूला जा रहा है। जबकि इसी परीक्षा के आवेदन पर एम्स रायपुर में कम शुल्क लिया जा रहा है। इन सब मुद्दों पर मंच का आंदोलन जारी रहेगा।इस मौके पर देवेंद्र बेलवाल, धर्मेंद्र ¨सह, पूर्ण ¨सह पवार, दामोदर घिल्डियाल आदि धरने में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी