मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने मुजफ्फरनगर रेल-हादसे के लिए रेल विभाग को जिम्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Aug 2017 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Aug 2017 08:00 PM (IST)

मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा
मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने मुजफ्फरनगर रेल-हादसे के लिए रेल विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। कहा कि यदि रेलवे अधिकारी पहले ही लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

सोमवार को उत्तराखंड महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा डोबरियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर करतार सिंह के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। कहा कि रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण कलिंग उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली में दुर्घटनाग्रस्त हुई। लोगों ने पूर्व में रेलवे अधिकारियों से ट्रैक पर चल रहे मरम्मत कार्य की शिकायत की थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। विभाग की उदासीनता के चलते रेल हादसे में दर्जनों यात्रियों की जान चली गई। कहा कि पिछले कुछ समय में कईं बड़े रेल हादसों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने रेल मंत्री से ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में पद्मश्री वैद्य बालेंदु, मीना बिष्ट, हरजीत सिंह, कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, डीपी सिंह, हरीश नागपाल, रेखा ढींगरा, आशिया खान, पूजा आदि थे।

chat bot
आपका साथी