तीन जुलाई से शुरू होगी नीट की काउंसिलिंग

जागरण संवाददाता, देहरादून: ऑल इंडिया कोटा के तहत एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए नीट की का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 01:00 AM (IST)
तीन जुलाई से शुरू होगी नीट की काउंसिलिंग
तीन जुलाई से शुरू होगी नीट की काउंसिलिंग

जागरण संवाददाता, देहरादून: ऑल इंडिया कोटा के तहत एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए नीट की काउंसिलिंग तीन जुलाई से शुरू होगी। काउंसिलिंग उन सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी जो प्रवेश के लिए योग्य होंगे। अखिल भारतीय कोटा की करीब 13,000 एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जानी है। राज्य सरकार और निजी महाविद्यालयों में राज्य की कोटा सीटों में प्रवेश के लिए अलग काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। नीट काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित अवधि में अपना पंजीकरण करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग-3 से 11 जुलाई।

च्वाइस लॉक-12 जुलाई।

सीट आवंटन की प्रक्रिया-13 से 14 जुलाई।

परिणाम-15 जुलाई।

आवंटित कॉलेजों में दाखिला-16 से 22 जुलाई।

द्वितीय चरण में च्वाइस लॉक-एक से चार अगस्त।

सीट आवंटन की प्रक्रिया-05 से 07 अगस्त।

परिणाम-आठ अगस्त।

आवंटित कॉलेजों में दाखिला-09 से 16 अगस्त।

रिक्त सीट राज्यों को वापस करने की प्रक्रिया-16 अगस्त।

----------

इस पर दें ध्यान

-अखिल भारतीय कोटा रैंक को काउंसिलिंग और 15 फीसद सीटों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

-राज्य की सीटों के लिए काउंसिलिंग की जानकारी राज्य सरकार द्वारा अलग जारी की जाएगी।

-ऑल इंडिया सीटों के लिए सफल छात्रों को एमसीसी की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद वह अपनी च्वाइस के आधार पर संस्थान चुन सकते हैं।

-ऑल इंडिया कोटा रैंक स्टेट काउंसिलिंग के लिए मान्य नहीं होगी। संबंधित परीक्षा अधिकारी राज्य की कट ऑफ के बारे में छात्रों को सूचित करेंगे।

chat bot
आपका साथी