नुक्कड़ नाटक से किया जल संचय को प्रेरित

संवाद सहयोगी, विकासनगर: मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जल चेतना रथ शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 08:11 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 08:11 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक से किया जल संचय को प्रेरित
नुक्कड़ नाटक से किया जल संचय को प्रेरित

संवाद सहयोगी, विकासनगर: मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जल चेतना रथ शुक्रवार को पछवादून की अंबाड़ी पंचायत में पहुंचा। रथ का उद्देश्य ग्रामीणों को जल संरक्षण के उपायों की जानकारी देकर उनको अमल में लाने के लिए प्रेरित करना है। रथ के साथ आए गढ़कला संस्कृति संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जल संचय के लिए प्रेरित किया।

ग्राम प्रधान बाला चौहान ने कहा कि पानी की बर्बादी भविष्य की पीढि़यों के लिए संकट का कारण बन सकती है। लिहाजा पानी का समुचित उपयोग करने के साथ ही जल संरक्षण के लिए बेहतर उपाय किए जाने भी जरूरी है। इसके तहत भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए पौधरोपण के साथ ही तालाबों, पोखरों का निर्माण किया जाना चाहिए। जिससे इन तालाबों में जमा पानी रिसकर जमीन के अंदर जा सके। वर्षा जल संरक्षण के लिए आंगन में गड्ढे बनाने के साथ ही टैंक व अन्य साधनों का प्रयोग किया जाना जरूरी है। स्वजल कर्मी प्रवीण कुमार ने कहा कि परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए तालाबों का रखरखाव करने की जिम्मेदारी गांव के प्रत्येक नागरिक की है। इन तालाबों में जमा पानी ग्रामीणों की ¨सचाई की जरूरत पूरा करने के साथ ही पशुओं के पीने के उपयोग में लाया जा सकता है, जिससे पेयजल की बर्बादी रोकी जा सकती है। गढ़कला संस्कृति संस्था के कलाकारों ने पानी की कमी से होने वाले संकट को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों के सामने रखकर जल संचय के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सुग्गनचंद, वीरेंद्र चौहान, खुर्शीद, ज्ञान ¨सह, अनीता, किरन, जगदीश, राजेंद्र, घनश्याम, रानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी