दून में अटैच डॉक्टर व फार्मेसिस्ट चढ़ेंगे पहाड़

चंदराम राजगुरु, त्यूणी: पहाड़ के बजाय शहर के सुविधाजनक अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक व फार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 10:01 PM (IST)
दून में अटैच डॉक्टर व फार्मेसिस्ट चढ़ेंगे पहाड़
दून में अटैच डॉक्टर व फार्मेसिस्ट चढ़ेंगे पहाड़

चंदराम राजगुरु, त्यूणी:

पहाड़ के बजाय शहर के सुविधाजनक अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक व फार्मेसिस्टों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जौनसार-बावर में बदहाल स्वास्थ्य सेवा सुधारने को नए सीएमओ ने अटैचमेंट व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं। सीएमओ ने जुगाड़बाजी से देहरादून में लंबे समय से अटैचमेंट का फायदा उठा रहे दो चिकित्साधिकारी, एक चीफ फार्मेसिस्ट व छह अन्य फार्मेसिस्टों को पहाड़ चढ़ने का फरमान जारी किया है। सीएमओ ने आदेशों की नाफरमानी करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है। सीएमओ ने मूल तैनाती पर नहीं लौटने वाले कार्मिकों के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। बरहाल सीएमओ के इस फरमान से चिकित्सकों व फार्मेसिस्टों में खलबली मची है।

अपने आकाओं की मेहरबानी से पहाड़ में तैनात कई चिकित्साधिकारी व फार्मेसिस्ट शहर के सुविधाजनक अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे हैं। अब लंबे समय से राजधानी देहरादून में अटैच कुछ चिकित्सकों को पहाड़ चढ़ाने की कवायद तेज हो गई। जौनसार-बावर में स्वास्थ्य सेवा से बेहाल ग्रामीण जनता की परेशानी दूर करने को नए सीएमओ डॉ. टीसी पंत ने बीते सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. टीसी पंत ने चकराता के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में खोले गए राजकीय अस्पतालों में तैनात दो चिकित्साधिकारी, एक चीफ फार्मासिस्ट व छह अन्य फार्मेसिस्टों को हफ्तेभर के भीतर मूल तैनाती पर लौटने का फरमान जारी किया है। सीएमओ ने जारी आदेश में लंबे समय से देहरादून में डटे चिकित्साधिकारी डॉ. निशिकांत को सीएचसी साहिया-कालसी, डॉ. अर्चना चौधरी व चीफ फार्मेसिस्ट आरपी सेमवाल को सीएचसी चकराता, फार्मेसिस्ट कल्पना रानी को एसएडी क्वांसी-चकराता, फार्मेसिस्ट चंद्रमोहन ¨सह राणा को एसएडी दसऊ-चकराता, फार्मेसिस्ट शालिनी द्धारिका को पीएचसी त्यूणी, फार्मेसिस्ट भुवनचंद्र जोशी को एसएडी हटाल-त्यूणी, फार्मेसिस्ट रितु जोशी को उपकेंद्र मयपावटा-चकराता, फार्मेसिस्ट दर्शन ¨सह रावत को राजकीय सैंट मैरीज चिकित्सालय मसूरी व फार्मेसिस्ट एलपी भट्ट को सीएचसी प्रेमनगर में तत्काल ज्वाइ¨नग देने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ पंत ने कहा आदेशों की नाफरमानी करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने मूल तैनाती पर नहीं लौटने वाले कार्मिकों के वेतन आहरण पर रोक लगाने की बात कही है। बरहाल सीएमओ के इस आदेश का मुलाजिमों पर कितना असर होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग में अटैचमेंट व्यवस्था समाप्त होने से पहाड़ के लोगों में बदहाल स्वास्थ्य सेवा में कुछ सुधार आने की उम्मीद जागी है।

chat bot
आपका साथी