विभिन्न खेलों के लिए ग्यारह खिलाड़ी चयनित

ऋषिकेश: स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तत्वावधान में भरत मन्दिर इंटर कॉलेज में चल रहे सलेक्शन कैंप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 09:48 PM (IST)
विभिन्न खेलों के लिए ग्यारह खिलाड़ी चयनित
विभिन्न खेलों के लिए ग्यारह खिलाड़ी चयनित

ऋषिकेश: स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तत्वावधान में भरत मन्दिर इंटर कॉलेज में चल रहे सलेक्शन कैंप से विभिन्न खेलों के लिए 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

कैंप की संचालक शशि राणा ने बताया कि टेबल टेनिस में देहरादून के उमेर, रुद्रपुर के देवांश अग्रवाल व रामपुर के अनिल का चयन हुआ है। वहीं रोलर स्के¨टग में रामनगर के कार्तिक, रामनगर के दिशु मटपाल जबकि साईकि¨लग पांच किमी के लिए देहरादून के उमेर, रुद्रपुर के यश व विशाल का चयन किया गया है। साइकि¨लग 11 किमी में हल्द्वानी के आदित्या गुरुवाणी व रामनगर के बलवन्त बिष्ट का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में चयनित खिलाड़ी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 मई को हैंडबॉल, पॉवर लि¨फ्टग व नेटबॉल के खिलाडियों का चयन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रशिक्षक आरसी भट्ट, प्रवीण रावत, विजय लक्ष्मी, योगेश गुरुवाणी, जेएस बिष्ट, अनीता, हरिओम, दिनेश पैन्यूली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी