तिब्बत के निर्वासित सरकार के पीएम आज दून में

जागरण संवाददाता, देहरादून: तिब्बत की निर्वासित सरकार के पीएम डॉ.लोबसंग सांगये गुरुवार को चार दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 01:01 AM (IST)
तिब्बत के निर्वासित सरकार के पीएम आज दून में
तिब्बत के निर्वासित सरकार के पीएम आज दून में

जागरण संवाददाता, देहरादून: तिब्बत की निर्वासित सरकार के पीएम डॉ.लोबसंग सांगये गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह देहरादून में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वह तीन अप्रैल को देहरादून से तिब्बत के लिए रवाना होंगे।

तिब्बती पीएम डॉ.सांगये गुरुवार दोपहर दिल्ली से हवाई मार्ग से दो बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह ऋषिकेश के लिए रवाना हो जाएंगे। देर रात उनका देहरादून के राजपुर के टीएचएफ गेस्ट हाउस पहुंचने का कार्यक्रम है। शुक्रवार को डॉ. सांगये राजपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। दोपहर में वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मिलेंगे। शनिवार को सेलाकुई के स्कूल में भी जाएंगे। रविवार को वह पांवटा साहिब के संभोटा स्कूल में बच्चों से मिलेंगे। यहां वह दावा ¨रजू स्कूल के वार्षिकोत्सव में भी शिरकत करेंगे। सोमवार को हरबर्टपुर में एक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद डॉ.सांगये दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी