चारधाम यात्रा में तैनात होगी कार्डिएक वैन

राज्य ब्यूरो, देहरादून: आगामी चार धाम यात्रा को लेकर सरकार की ओर से विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:09 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:09 AM (IST)
चारधाम यात्रा में तैनात होगी कार्डिएक वैन
चारधाम यात्रा में तैनात होगी कार्डिएक वैन

राज्य ब्यूरो, देहरादून: आगामी चार धाम यात्रा को लेकर सरकार की ओर से विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। विशेष यात्रा मार्ग में चिह्नित 168 डेंजर जोन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ ही एसडीआरएफ की तैनाती भी की गई है। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री कहीं से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा। रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों का संचालन बंद रहेगा।

सोमवार को विधानसभा में निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब देते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यात्रा की प्रारंभिक तैयारियों का खाका पेश किया। उनके जवाब से संतुष्ट न होने पर विधायक प्रीतम पंवार समेत कांग्रेस विधायकों ने विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी मांगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने यात्रा तैयारियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा में स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, खाद्यापूर्ति, पेयजल व पुलिस समेत 17 विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह कार्डिएक वैन लगाएगा। यात्रा मार्ग पर डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखे जाएंगे। यात्रा मार्गो पर 1600 बसें लगाने की तैयारी है। आवश्यकता पड़ने पर और बसें भी लगाई जाएंगी। खाद्य आपूर्ति की नियमित जांच की जाएगी। पुलिस विभाग जगह-जगह चेकिंग करने के साथ ही यात्रियों से मित्रवत व्यवहार रखेगा। एसडीआरएफ की बीस टीमें भी जगह-जगह तैनात की गई हैं। बीएसएनल के टॉवर दुरुस्त किए जा रहे हैं। जगह-जगह पेजयल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही सुलभ शौचालय बनाए जा रहे हैं।

संसदीय कार्य मंत्री के उत्तर से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने विधायक प्रीतम पंवार को इसकी सूचना अलग से देने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी