छात्रों को दी विज्ञान व योग शिक्षा की जानकारी

संवाद सूत्र, त्यूणी: सोमवार को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र व उत्तराखंड अंतरिक्ष उपय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Mar 2017 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 06 Mar 2017 09:55 PM (IST)
छात्रों को दी विज्ञान व योग शिक्षा की जानकारी
छात्रों को दी विज्ञान व योग शिक्षा की जानकारी

संवाद सूत्र, त्यूणी: सोमवार को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र व उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय समाल्टा में विज्ञान शिक्षा व योग गोष्ठी आयोजित की गई। समारोह में वैज्ञानिकों ने ग्रामीण छात्र-छात्राओं को विज्ञान शिक्षा की जानकारी देने के साथ योग से होने वाले फायदे बताए।

जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय समाल्टा को उत्तराखंड शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय देहरादून ने गोद लिया है। सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को विज्ञान व योग की जानकारी देने के लिए सोमवार को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) व उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र ¨सह राणा व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नरेंद्र जगुड़ी ने ग्रामीण छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आइआइएस देहरादून के वैज्ञानिक डॉ. एसके खन्ना ने छात्रों को पेट्रोलियम पदार्थ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। भारत विज्ञान समिति के सोहन ¨सह रावत ने दैनिक जीवन से जुड़े वैज्ञानिक प्रयोगों से स्कूली बच्चों को अवगत कराया। यूसैक के सौरव डंगवाल ने जनता को सुदूरवर्ती क्षेत्र में रिमोट सेसिंग तकनीक के बारे में बताया। डॉ. सुभाष रमोला व वीरेंद्र ¨सह ने छात्रों को व्यावसायिक योग पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्वास्थ्य उपयोगी योग का अभ्यास भी कराया। यूसर्क के डॉ. राजेंद्र ¨सह राणा ने कहा कि विभाग राज्य के दूरस्थ विद्यालयों में गोष्ठी के जरिये ग्रामीण छात्र-छात्राओं को विज्ञान शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है। लोगों में जागरूकता लाने के लिए विभाग राज्य के सभी 13 जिलों के कई राजकीय विद्यालयों में विज्ञान शिक्षा व योग गोष्ठी आयोजित कर रहा है। इस मौके पर त्रिभुवन त्रिपाठी, मधुबाला पंवार, अनिल तोमर, राज ¨सह गंगवार, ओम जोशी, अखलेश राणा, कामिनी धीमान, प्रीति मिश्रा, जगतराम डोभाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी