बिजली टैरिफ को जनसुनवाई आज

देहरादून: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) बिजली टैरिफ को लेकर गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Mar 2017 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 01 Mar 2017 08:22 PM (IST)
बिजली टैरिफ को  जनसुनवाई आज
बिजली टैरिफ को जनसुनवाई आज

देहरादून: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) बिजली टैरिफ को लेकर गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में जनसुनवाई करेगा। इसमें उपभोक्ता बिजली की दरों और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सुझाव देंगे। इससे पहले आयोग अल्मोड़ा और रुद्रपुर में जनसुनवाई कर चुका है।

ऊर्जा के तीनों निगमों और एसएलडीसी की ओर से टैरिफ में वृद्धि के प्रस्ताव यूईआरसी को दिए गए हैं। उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने बिजली दरों में 13 फीसद वृद्धि करने की मांग की है। जबकि पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर और उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने अपना टैरिफ क्रमश: 66.61 फीसद, 96.53 फीसद, 66.64 फीसद बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। अगर आयोग इनके मुताबिक टैरिफ का निर्धारण करता है तो बिजली की दरों में 22 फीसद की बढ़ोत्तरी होगी। यूईआरसी सचिव नीरज सती ने बताया कि उपभोक्ताओं के सुझावों को गंभीरता से सुना जाता है और इन्हें टैरिफ में शामिल भी किया जाता है।

chat bot
आपका साथी