कई अधिकारी नहीं कर रहे सरकारी कोठी खाली

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में केवल पूर्व मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि अधिकारी भी सरकारी कोठियों क

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 01:00 AM (IST)
कई अधिकारी नहीं कर रहे सरकारी कोठी खाली

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में केवल पूर्व मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि अधिकारी भी सरकारी कोठियों का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। हाल ही में राज्य संपत्ति विभाग ने चार अधिकारियों को आवास खाली करने का नोटिस जारी किया है। इनमें डीएम अल्मोड़ा सविन बंसल, सीडीओ पौड़ी सोनिका, सेवानिवृत पीसीएस विनोद चंद्र रावत ओर आइपीएस व एसएसपी हरिद्वार राजीव स्वरूप शामिल हैं। इन सभी ने देहरादून के अपने आवास खाली नहीं किए हैं।

दरअसल, राजधानी देहरादून में पोस्टिंग के दौरान राज्य संपत्ति विभाग अधिकारियों को रहने के लिए आवास आवंटित करता है। नियम यह है कि तबादलों के बाद अधिकारियों को ये आवास खाली करने होते हैं। जो आवास खाली नहीं करते, उन्हें विभाग की ओर से इसके लिए नोटिस भेजे जाते हैं। हाल ही में विभिन्न जिलों में तैनात किए गए अधिकारियों को इसी कड़ी में नोटिस भेजे गए हैं। इस क्रम में राज्य संपत्ति विभाग तीन और अधिकारियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। इसमें डीएम देहरादून रविनाथ रमन, मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव मोहम्मद शाहिद और प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखंड में तैनात रहे विदेश सेवा के अधिकारी विनोद फोनिया शामिल हैं। फोनिया अब विदेश सेवा से भी सेवानिवृत हो चुके हैं। नार्थ ईस्ट में तैनात अधिकारियों को प्रदेश में आवास रखने का नियम है। इसी के तहत पूर्व प्रमुख सचिव एमएच खान ने इसके लिए शासन से अनुमति ले रखी है। शेष तीन अधिकारियों को नोटिस भेजने की पत्रावली तैयार हो चुकी है। सचिव राज्य संपत्ति सीएस नपलच्यालय के अवकाश में होने के कारण फिलहाल इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

chat bot
आपका साथी