सही मीटर को ही खराब दिखा रहा ऊर्जा निगम

जागरण संवाददाता, देहरादून: बिजली के बिलों में आए दिन सामने आने वाली गड़बड़ी लोगों के लिए मुसीबत बन रही

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 09:35 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 09:35 PM (IST)
सही मीटर को ही खराब 
दिखा रहा ऊर्जा निगम

जागरण संवाददाता, देहरादून: बिजली के बिलों में आए दिन सामने आने वाली गड़बड़ी लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। ऊर्जा निगम की कारगुजारियों के चलते हुई गड़बड़ी सही करने के लिए उपभोक्ता को एड़ियां रगड़नी पड़ जाती हैं। इसके बाद भी उसे ठीक नहीं किया जाता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सही मीटर को आइडीएफ (खराब) दिखाकर अनुमानित बिल भेजने का। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में निगम अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि पुराने खराब मीटर को बदलकर नया मीटर लगाते समय कागजों में पुराने मीटर को ही आइडीएफ दिया जाता है।

देहरादून के तेगबहादुर रोड निवासी सुधा काला नवंबर से चार मार्च तक मुंबई चली गई थी। इस दौरान घर बंद था। 15 मार्च, 2016 को 110 यूनिट के हिसाब से 461 रुपये बिल थमा दिया। फिर, यह बिल निरस्त करते हुए अप्रैल में साधारण मीटर की जगह इलेक्ट्रानिक मीटर लगा दिया। इसके बाद बिल आया 1234 यूनिट के हिसाब से 6068 रुपये। सुधा काला और उनके पति ने उपखंड अधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने ईसी रोड स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय भेजा गया। वहां भी बिल ठीक नहीं हुआ और न ही यह बताया कि इतना बिल कैसे आया। थक-हारकर उन्होंने विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में शिकायत की। मंच ने उपखंड अधिकारी को तलब किया, तो पता चला कि जब इलेक्ट्रानिक मीटर बदला तो कागजों में पुराना मीटर आइडीएफ दर्ज था। मंच ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुराने बिल के आधार पर ही नवंबर से मार्च तक वसूलने का बिल वसूलने का फैसला सुनाया। साथ ही फटकार लगाते हुए कहा कि भविष्य में सही पुराने मीटर को आइडीएफ न दर्शाया जाए।

chat bot
आपका साथी