राज्यपाल से मिले अल्मोड़ा के जिला जज

राज्य ब्यूरो, देहरादून: राज्यपाल डॉ. कृष्ण कात पाल से राजभवन में अल्मोड़ा के जिला जज डॉ. ज्ञानेंद्र क

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 01:00 AM (IST)
राज्यपाल से मिले अल्मोड़ा के जिला जज

राज्य ब्यूरो, देहरादून: राज्यपाल डॉ. कृष्ण कात पाल से राजभवन में अल्मोड़ा के जिला जज डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ने भेंट की। डॉ. कुमार ने राज्यपाल से समाज में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के पुनर्वास एवं कल्याण से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।

डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि वह राजीव गाधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला से ट्रांसजेंडर समुदाय विषय पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर बच्चों एवं व्यक्तियों के पुनर्वास, आवश्यक मनोवैज्ञानिक परामर्श तथा अन्य सहायता के लिए सरकारी स्तर पर एक संस्थान खोला जाना आवश्यक है और वह इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। राज्यपाल ने डॉ. कुमार के शोध कार्य एवं उद्देश्य की सराहना करते हुए उनकी सफलता की शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी