सड़क की बदहाली पर भड़के ग्रामीण

संवाद सूत्र, चकराता : विशायल व शिलगांव खत के 18 गांवों को यातायात से जोड़ने वाला कोटी-डिमऊ -डांडा मोट

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 09:11 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 09:11 PM (IST)
सड़क की बदहाली पर भड़के ग्रामीण

संवाद सूत्र, चकराता : विशायल व शिलगांव खत के 18 गांवों को यातायात से जोड़ने वाला कोटी-डिमऊ -डांडा मोटर मार्ग बदहाल हालत के चलते लोगों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। कई बार लोनिवि साहिया व जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी मार्ग की हालत ठीक न कराने से नाराज ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी की।

कालसी ब्लॉक अंतर्गत 18 गांव को यातायात से जोड़ने वाला कोटी- डिमऊ-डांडा मोटर मार्ग की बदहाल हालत के चलते यहां आवाजाही करने वाले लोगों की जान पर हर वक्त खतरा मंडराता रहता है। पंद्रह सालों से से इस मार्ग की मरम्मत कर इस पर डामर बिछाना तो दूर मानसून के दौरान आया मलबा तक हटाया नहीं जा सका है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। विभागीय लापरवाही के चलते जर्जर पडे मार्ग से नाराज लोगों ने रविवार को लोनिवि सहिया व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोनिवि सचिव को पत्र भेजकर कहा कि कोटी डिमऊ डांडा मार्ग क्षेत्र की लाइफ लाइन है, लेकिन रखरखाव न होने के चलते मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल सफर करना भी खतरे से खाली नही हे। मार्ग से जुड़े कोटी, सिमोग, परियाड, पाटा, मंडोली, जडाना, देसोऊ, टिकरी, डांडा, कांडी, सराडी, रूपौ, मुडवाण, कोटा, दोऊ, अतलेऊ, डिमऊ, कफाणी गांवों की हजारों की आबादी हर रोज जान जोखिम में डालकर सफर कर रही है। मार्ग से जुड़े ग्रामीणों का कहना है कि कोटी डिमऊ डांडा मार्ग के आधे भाग में एक दशक पहले डामरीकरण हुआ था जिसका आज अता पता नहीं है, जगह जगह दिवारें गिरी हुई हैं। ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्ग की हालत न सुधारे जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में नव क्रांति संगठन के गजेंद्र जोशी, भजराम शर्मा,भीमदत्त, संतन चौहान, धन ¨सह चौहान, सियाराम, प्रधान अतलेऊ निर्मला राणा, प्रधान कोटी शीला देवी, प्रधान देसोऊ दीवान वर्मा, प्रधान रूपौ चतर ¨सह, कुन्दन राणा, गजेन्द्र ¨सह, पूरण शर्मा आदि शामिल रहे।

वास्तव में कोटी डिमऊ डांडा मार्ग की हालत खराब है, यह मार्ग लोनिवि से विश्व बैंक शाखा चकराता के अधीन चला गया है। पूरे मार्ग के डामरीकरण व सुधारीकरण की प्रकिया चल रही है, जल्द मार्ग ठीक होगा।

मुकेश परमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि साहिया।

chat bot
आपका साथी