पशु तस्करों ने चेकपोस्ट पर तोड़ा बैरियर, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, देहरादून: स्कॉर्पियो में गोवंश चुराकर भाग रहे तस्करों ने चेकपोस्ट पर बैरियर तोड़ डाल

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 11:48 PM (IST)
पशु तस्करों ने चेकपोस्ट पर तोड़ा बैरियर, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, देहरादून: स्कॉर्पियो में गोवंश चुराकर भाग रहे तस्करों ने चेकपोस्ट पर बैरियर तोड़ डाला और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि, इस बीच स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। पुलिस ने एक पशु तस्कर को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो भागने में सफल रहे। दोनों तस्करों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

मामला क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र की आशारोड़ी चेकपोस्ट का है। शनिवार रात पुलिस यहां चेकिंग कर रही थी, एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को आता देख पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन, आरोपी चालक ने गति बढ़ा दी और वाहन बैरियर को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराया। पुलिसकर्मी भी स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। हादसे के बाद आरोपी तस्कर गाड़ी से उतरकर भाग गए, लेकिन उनमें से एक को पुलिस ने कुछ दूरी पर पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक का नाम जीशान पुत्र कुर्बान निवासी फतेहपुर सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) बताया गया। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन नरेश सिंह राठौर के अनुसार जीशान ने अपने फरार साथियों के नाम तस्लीम और मोमीन बताए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वे गोवंश क्लेमेनटाउन क्षेत्र से चुराकर लाए थे। गाड़ी से एक हरियाणा नंबर की नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी