अब आनलाइन दर्ज करें चोरी व मारपीट की शिकायत

राज्य ब्यूरो, देहरादून: अब चोरी व मारपीट की शिकायत दर्ज करने के लिए नागरिकों को पुलिस थाने के चक्कर

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 01:28 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 01:28 AM (IST)
अब आनलाइन दर्ज करें चोरी व मारपीट की शिकायत

राज्य ब्यूरो, देहरादून: अब चोरी व मारपीट की शिकायत दर्ज करने के लिए नागरिकों को पुलिस थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ये शिकायतें अब आनलाइन दर्ज की जा सकेंगी। देहरादून को पायलट जनपद के रूप में चिन्हित कर इसकी शुरूआत की जा रही है। निकट भविष्य में पूरे प्रदेश में यह सुविधा लागू की जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पूरे देश में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसके तहत प्रदेश में नागरिकों की सुविधा के लिए वेब इनेबल्ड सिटीजन पोर्टल का शुभारंभ किया जाना है। सिटीजन पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे-बैठे ही अपनी शिकायतें ¨हदी अथवा अंग्रेजी भाषा में ह्वद्मश्चश्रद्यद्बष्द्गष्द्बह्लद्ब5द्गठ्ठश्चश्रह्मह्लड्डद्य.ह्वद्म.द्दश्र1.द्बठ्ठ/ष्द्बह्लद्ब5द्गठ्ठ/द्यश्रद्दद्बठ्ठ.ड्डह्यश्च3 पर आनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आवेदक को एक लाग इन खाता बनाना होगा। इस पर शिकायतकर्ता को मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड मिलेगा। इसको पोर्टल पर दर्ज करते हुए शिकायत पंजीकरण की सुविधा होगी और एसएमएस के जरिए शिकायत संख्या भी मिल सकेगी। पुलिस मुख्यालय ने सभी नागरिकों से इस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया है। यदि इसमें कोई समस्या आती है तो नागरिक अपने सुझाव पुलिस की वेबसाइट पर दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी