जौनसार की शिक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, विकासनगर: राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय की टीम ने पछवादून व जौनसार

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 08:00 PM (IST)
जौनसार की शिक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, विकासनगर: राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय की टीम ने पछवादून व जौनसार बावर के सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया। टीम ने विभागीय अधिकारियों से शिक्षा के उन्नयन को प्रदेश में संचालित हो रही योजनाओं की जानकारी भी हासिल की। टीम ने स्कूलों में जरुरी संसाधन मुहैया करवाने की जरुरत बताई।

मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश, आसाम, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, नागालेंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत भारतीय वायु सेना शिक्षा विंग के दो अधिकारियों ने पछवादून के प्राथमिक विद्यालय रामपुर कलां, प्रावि गुडरिच, राइंका हरबर्टपुर व जौनसार बावर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरुवा में शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही शिक्षकों की ओर से कक्षा संचालन में अपनाई जा रही नई तकनीकों की भी जानकारी ली। राइंका हरबर्टपुर में शिक्षकों व अधिकारियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में टीम की प्रो. मोना सेदवाल ने कहा कि शिक्षा में नई तकनीक व नई खोजको महत्व दिया जाना चाहिए, साथ ही शिक्षा की नीतियों को तैयार करने में विषय विशेष में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों की राय ली जानी चाहिए। जिला स्तर पर समन्वय समिति का गठन कर विचारों व अनुभवों का आदान प्रदान किया जाना चाहिए। प्रो. सदवाल ने सरकारी स्कूलों में संसाधनों में बढ़ोत्तरी की जरूरत बताई जिससे शिक्षक अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके। उन्होंने अधिकारियों और शिक्षकों के बीच भी समन्वय बनाने की जरुरत बताई। हरबर्टपुर इंटर कॉलेज में पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे विशेष कार्यो की सराहना भी टीम ने की। मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी खाती ने जिला स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी टीम को दी। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी उमा पंवार, उप शिक्षाअधिकारी पंकज शर्मा, एसपीओ की हेमलता भट्ट, एके ¨सह, उमेश कुमार राघव, रीता सैनी, कोगे ऐशी, रजनी पेगा, राजीव सक्सैना, स्वेता पांडेय, हुतोली सेमा समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी