पांच पालीटेक्निक भवन निर्माण को 10.31 करोड़

राज्य ब्यूरो, देहरादून : प्रदेश के दूरदराज में नए स्थापित पांच पालीटेक्निकों को जल्द अपने भवन नसीब ह

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 01:11 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 01:11 AM (IST)
पांच पालीटेक्निक 
भवन  निर्माण को 10.31 करोड़

राज्य ब्यूरो, देहरादून : प्रदेश के दूरदराज में नए स्थापित पांच पालीटेक्निकों को जल्द अपने भवन नसीब हो सकेंगे। सरकार ने भवन निर्माण के लिए 10.31 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। उक्त संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी किया गया।

प्रदेश में नए खुले पालीटेक्निकों में काफी संख्या में अभी भूमि और भवन से वंचित हैं। सरकार नाबार्ड की वित्तीय मदद से पालीटेक्निकों के लिए नए भवन निर्माण का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में प्रदेश के पांच पालीटेक्निकों बेरीनाग (पिथौरागढ़), चंपावत, जैंती (अल्मोड़ा), पिपली (उत्तरकाशी) और बांस (पिथौरागढ़) का चुना गया है। इन पालीटेक्निकों के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है। इन पालीटेक्निकों के भवनों के निर्माण के लिए 10 करोड़ 31 लाख 41 हजार की धनराशि जारी की गई है। इस बाबत तकनीकी शिक्षा सचिव आरके सुधांशु ने आदेश जारी किया।

chat bot
आपका साथी