उच्च शिक्षा में दो प्राचार्यो समेत 60 तबादले

राज्य ब्यूरो, देहरादून : उच्च शिक्षा महकमे में दो प्राचार्यो समेत कुल 60 शिक्षकों के तबादले किए गए ह

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 01:29 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 01:29 AM (IST)
उच्च शिक्षा में दो प्राचार्यो समेत 60 तबादले

राज्य ब्यूरो, देहरादून : उच्च शिक्षा महकमे में दो प्राचार्यो समेत कुल 60 शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। इसमें गढ़वाल व कुमाऊं के अधिसंख्य शिक्षकों को मैदानी क्षेत्र में लाया गया है। इससे सरकारी डिग्री कालेजों को शिक्षकों की कमी से जूझना पड़ सकता है।

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एस रामास्वामी की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में निदेशक के पद पर तैनात डा. राजीव नूतन को नए राजकीय डिग्री कालेज, कोटद्वार भाबर में प्राचार्य के पद पर तैनाती दी गई है। राजकीय डिग्री कालेज मानीला, अल्मोड़ा में तैनात डा. गुड्डी देवी को राजकीय डिग्री कालेज टनकपुर, चंपावत में प्राचार्य पद पर तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी