कथा शुभारंभ से पूर्व निकाली कलश यात्रा

ऋषिकेश : श्री राधा माधव गौ सेवा समिति ने कलश यात्रा निकालकर सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 10:24 PM (IST)
कथा शुभारंभ से पूर्व निकाली कलश यात्रा

ऋषिकेश : श्री राधा माधव गौ सेवा समिति ने कलश यात्रा निकालकर सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। राजीव ग्राम में शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक मनोज शर्मा ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन धन्य हो जाता है। कलयुग में केवल हरि नाम ही ऐसा मार्ग है जो मुक्ति द्वार की ओर ले जाता है। उन्होंने पुरूषोत्तम मास का महत्व बताते हुए कहा कि इस मास में कथा श्रवण, दान, पुण्य, यज्ञ आदि करने से विशेष फल प्राप्त होता है। इस अवसर पर मंगल चंद चमोली, प्रेम वल्लभ चमोली, विक्रम सिंह, पृथ्वी बड़थ्वाल, आचार्य शुभम उनियाल, जगमोहन मिश्रा, सिताब सिंह नेगी, श्रीचंद नेगी, कांति देवी गुसांई, जयपाल सिंह, मनोज घनसोला, योगेश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी