लूट पैकेज:: बी-फार्मा के छात्र ने बनाई थी लूट की योजना

जागरण संवाददाता, देहरादून: भाऊवाला पेट्रोल पंप लूट की योजना क्षेत्र के एक इंस्टीट्यूट से बी-फार्मा क

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 09:43 PM (IST)
लूट पैकेज::
बी-फार्मा के छात्र ने बनाई 
थी लूट की योजना

जागरण संवाददाता, देहरादून: भाऊवाला पेट्रोल पंप लूट की योजना क्षेत्र के एक इंस्टीट्यूट से बी-फार्मा कर रहे छात्र ने बनाई थी। अभी यह छात्र पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। घटना के वक्त कोई इसे पहचान न ले इसलिए वह अपने एक साथी के साथ बाहर खड़ा हो गया था। एसएसपी पुष्पक ज्योति ने बताया कि आरोपी छात्र के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है।

पुलिस जांच में पता चला है कि फरार तीन आरोपियों में से एक शहीद पुत्र ताहिर निवासी अकबरपुर सुनेटी यहां झाजरा क्षेत्र के एक इंस्टीट्यूट से बी-फार्मा कर रहा है। उसने देहरादून में मजदूरी कर रहे अपने गांव के दो युवकों को भाऊवाला स्थित पेट्रोल पंप की लूट के लिए तैयार किया। पुलिस की माने तो जंगल से सटे इस पंप को लूटकर भागना आरोपियों को आसान लगा था। शहीद ने अपने साथ दोनों को लेकर घटना से एक दिन पहले पेट्रोल पंप और आसपास के क्षेत्र की रेकी भी की। बाद में उसने घटना को अंजाम देने के लिए शामली में रहने वाले अपने साथियों को भी इसमें शामिल किया। घटना के लिए तय दिन में ही भूरा, पिंकू, वकील और मोबीन ट्रेन से देहरादून आ गए। सुबह से शाम तक वे अमजद के कमरे पर रुके। इस बीच इनमें से भी तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप व आसपास के क्षेत्र की रेकी की। शहीद का पेट्रोल पंप पर आना जाना था लिहाजा वह लूट के वक्त घटनास्थल से दूर ही रहा। जबकि, चारों बदमाशों ने लूट को अंजाम दे दिया।

chat bot
आपका साथी