युवाओं को दी कौशल विकास की जानकारी

संवाद सहयोगी, विकासनगर: उत्तराखंड जनजाति कल्याण निदेशालय के सहयोग से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यव

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 10:49 PM (IST)
युवाओं को दी कौशल विकास की जानकारी

संवाद सहयोगी, विकासनगर: उत्तराखंड जनजाति कल्याण निदेशालय के सहयोग से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान की ओर से ब्लाक सभागार में आयोजित गोष्ठी में संस्थान ने आरक्षित वर्ग के बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास की जानकारी दी। संस्थान द्वारा आयोजित स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रिकल मेंटनेस उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक नवप्रभात ने किया। विधायक ने कहा सरकार जनजाति वर्ग के बेराजगारों युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को प्रयासरत है।

शुक्रवार को विकासनगर ब्लॉक सभागार में आयोजित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के गोष्ठी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक नवप्रभात ने कहा सरकारी स्तर पर जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को कौशल विकास के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनजाति कल्याण निदेशालय के सहयोग से पछवादून के विकासनगर में आयोजित गोष्ठी में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान-निसबड के विशेषज्ञों ने इलेक्ट्रिकल मेंनटनेस पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले पचास से ज्यादा आरक्षित एसटी वर्ग के बेरोजगार युवाओं को उपयोगी जानकारी दी। संस्थान की रिजनल हेड डॉ. पूनम सिन्हा कहा संस्था का मुख्य उद्देश्य जनजाति वर्ग के लोगों का आर्थिक विकास करना है। इस मौके पर निदेशक जनजाति कल्याण किशन नाथ, नगरपालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, अरुण बहादुर चंद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी