फूड पार्क प्रकरण पर शासन की नजर

राज्य ब्यूरो, देहरादून: योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क में पार्क के निजी सुरक्षा

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 01:04 AM (IST)
फूड पार्क प्रकरण पर शासन की नजर

राज्य ब्यूरो, देहरादून: योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क में पार्क के निजी सुरक्षा कर्मियों और ट्रक आपरेटर के बीच हुई भिड़ंत के दौरान हुई मौत के मामले में शासन की भी नजरें टिकी हैं। हालांकि शासन अभी मसले पर अभी किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर रहा है। शासन ने इस मसले पर एसएसपी और डीएम को दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा है।

मंगलवार को पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क में इस घटना के तुरंत बाद से ही पुलिस व खुफिया एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। इस घटना के कुछ देर बाद ही शासन को पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिल गई थी। पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों के साथ ही शासन इस मसले पर नजर बनाए हुए रहा। पुलिस मुख्यालय की ओर से मामले को देखने के लिए मौखिक दिशा निर्देश जारी किए गए। उधर, जिलाधिकारी और एसएसपी हरिद्वार ने शाम को गृह मामलों को पूरी कार्यवाही से अवगत कराया। इस पर सचिव गृह विनोद शर्मा ने अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने कहा कि मामला दो पक्षों की भिड़ंत का है। पुलिस व जिला प्रशासन मामले की जांच में लगे हैं। उन्होंने नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया है। कहा गया है कि इस प्रकरण में दोषियों को नहीं बख्शा जाए।

chat bot
आपका साथी