दून भवानी स्कूल में आठ को होगा पीटीए का गठन

संवाद सूत्र, ऋषिकेश: दून भवानी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रानीपोखरी में अभिभावक और प्रबंधन के बीच शुल्क

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 09:13 PM (IST)
दून भवानी स्कूल में आठ 
को होगा पीटीए का गठन

संवाद सूत्र, ऋषिकेश: दून भवानी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रानीपोखरी में अभिभावक और प्रबंधन के बीच शुल्क वृद्धि व अन्य मुद्दों को लेकर गतिरोध चल रहा है। इसको देखते हुए उप जिलाधिकारी ने आठ जून को विद्यालय में बैठक बुलाकर पीटीए गठित करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में अभिभावकों और प्रबंधन के बीच गतिरोध का मामला फीस वृद्धि को लेकर शुरू हुआ था। ऑल उत्तराखंड पेरेंटस एसोसिएशन की ओर से उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पूर्व में भी वार्ता के प्रयास हुए, लेकिन वार्ता बिना नतीजे के समाप्त हो गई थी। बुधवार को उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने दोनों पक्षों की बैठक बुलाई। अभिभावकों की ओर से एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंघल, महासचिव रतन सिंह चौहान, मनोज रावत, अशोक कपरूवान, दीपक चंद, अनिल सिल्सवाल, मोहित उपाध्याय सहित कई महिलाएं बैठक में शामिल हुई। उन्होंने प्रबंधन पर अतिरिक्त शुल्क वृद्धि का आरोप लगाया। बातचीत में पता चला कि विद्यालय में चार सौ बच्चे पढ़ते हैं। उप जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अभिभावकों की बैठक बुलाकर सबसे पहले पीटीए का गठन प्रबंधन से वार्ता कर कर लिया जाए। आठ जून को यह बैठक होगी। फीस वृद्धि को लेकर उप जिलाधिकारी ने कहा कि निजी विद्यालयों में फीस वृद्धि तय करना प्रबंधन का काम है, लेकिन इसमें मानकों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। प्रबंधन को आरटीइ का अनुपालन भी करना चाहिए। प्रबंधन की ओर से विद्यालय के प्रबंधक बीपी उनियाल, प्रधानाचार्य पुष्पा उनियाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी