¨हदी विद्वानों के लिए राजभाषा गौरव पुरस्कार योजना

जागरण संवाददाता, देहरादून: ¨हदी में लेखन कार्य करने वाले विद्वानों के लिए केंद्र की राजभाषा गौरव पुर

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 08:42 PM (IST)
¨हदी विद्वानों के लिए राजभाषा गौरव पुरस्कार योजना

जागरण संवाददाता, देहरादून: ¨हदी में लेखन कार्य करने वाले विद्वानों के लिए केंद्र की राजभाषा गौरव पुरस्कार योजना से उत्तराखंड के रचनाकार भी लाभांवित होंगे।

¨हदी अकादमी एवं भाषा संस्थान के निदेशक विजय कुमार ढौंडियाल ने बताया कि पुरस्कार को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें भारत के नागरिकों को ¨हदी में ज्ञान विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन, केंद्र सरकार के कार्मिक (सेवानिवृत्त सहित) को ¨हदी में मौलिक पुरस्कार लेखन के लिए तथा केंद्र सरकार के कार्मिकों को ¨हदी में उत्कृष्ट लेख के लिए राजभाषा गौरव पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में दो लाख, द्वितीय को 1.25 लाख, तृतीय स्थान पर रहने वाले को 75 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। प्रोत्साहन के रूप में 10 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप रखी गई है। संस्थान इस वर्ष उत्तराखंड के रचनाकारों की मौलिक रूप से ¨हदी भाषा में लिखित पुस्तकों को पुरस्कार के लिए राजभाषा विभाग को प्रेषित करेगा।

chat bot
आपका साथी